KHABAR MAHOBA News“पढ़ो और पढ़ाओ, उन्नत देश बनाओ”….
यह नारा देश के हित से जुड़ा हुआ बहुत पुराना फ़ॉर्म्युला है…
आज देश के विकास के लिए बेटियों को भी सभी क्षेत्रों में सहभागिता देने के लिए प्रेरित किया जाता है…
देश की बेटियों की दशा और दिशा बदलने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने अनेकों कार्यक्रमों का आयोजन किया, जैसे सब पढ़ो, सब बढ़ो… ; बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ…!!! सबका साथ सबका विकास…-आदि…. !!!!!
ऐसी ही एक अनोखी पहल जनपद महोबा के विकासखंड पनवाड़ीे के अन्तर्गत आने वाले ग्राम पंचायत नटर्रा में ग्राम पंचायत प्रतिनिधि रणविजय राजपूत ने की….
प्रधान जी द्वारा नव दुर्गा के पावन पर्व पर अपनी ग्राम पंचायत तथा आस पास की ग्राम पंचायत के मेधावी छात्रों को पुरुस्कृत किया तथा कौन बनेगा करोड़पति (K. B. C. 1000) के तहत सभी बच्चों में विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने की जिज्ञासा जागृत की….
इस कार्यक्रम का आयोजन नवरात्रि के पावन पर्व पर नवमी के दिन आयोजित किया गया इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नव दुर्गा कमेटी के कार्यकर्ताओं अमित राजपूत (कमेटी अध्यक्ष),आशुतोष महान, अनिल कुमार,भगत सिंह, राजकुमार, रिंकेश राजपूत, विशाल,कौशल विश्वकर्मा,आदि एवं अध्यापकों की एक टोली ने कार्यक्रम समिति के दायित्व का निर्वाहन किया….
आयोजन में बाहर से आए हुए मेहमानों द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अथक परिश्रम किया, इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री सियाराम राजपूत ( पूर्व अध्यापक) जी रहे, विशिष्ट अतिथि रणविजय राजपूत (ग्राम प्रधान) एवं कार्यक्रम समिति में संचालन कर्ता का दायित्व अभिषेक महान, कुलदीप राजपूत, देवस्वरुप राजपूत,प्रेम प्रताप राजपूत (अध्यापक),हृदेश राजपूत (अध्यापक) गौरव राजपूत आदि ने निभाया…
इस कार्यक्रम के दौरान कन्या भोज तथा भंडारे का आयोजन किया गया….
इसी दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया जिसमें अनेकों बच्चों ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी और बहुत ही सुंदर झांकियां सजाई गईं….
कार्यक्रम के दौरान कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी 1000) का आयोजन भी किया गया जिसके द्वारा छोटे तथा बड़े बच्चों को विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा प्रतियोगी परीक्षाओं में सहभाग भाग करने की प्रेरणा दी गई….
इस कार्यक्रम के दौरान हाई स्कूल तथा इंटरमीडिएट परीक्षा के मेधावी छात्रों को पुरस्कृत भी किया गया….
इंटरमीडिएट के मेधावी छात्रों में दर्शन राजपूत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा सत्यम राजपूत ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया…!!!
वहीं दूसरी ओर हाईस्कूल के मेधावी छात्रों में प्रथम स्थान रोहित विश्वकर्मा एवं कु. नीलम पाठक तथा दूसरा स्थान कु. द्वबेश राजपूत ने प्राप्त किया….
इन मेधावी छात्रों को शील्ड के साथ मेडल एवं नगद पुरष्कार प्रदान किया।।
ग्राम प्रधान की इस अनोखी पहल को देखते हुए सभी ग्रामीणों एवं क्षेत्र वासियों में उत्साह की लहर नजर आ रही है…!!!!!
ब्यूरो रिपोर्ट खबर महोबा