सचिव विनय सिंह परिहार ने छोड़ा सरकारी कार्य अपने ठेकेदारी में व्यस्त
पनवाड़ी, महोबा। जनपद महोबा के विकासखंड पनवाड़ी मे यह कार्य बड़े ही दबंगई के साथ किया जा रहा है। यहां पर तैनात सचिव विनय सिंह अपने सरकारी काम को न कर ठेकेदारी में ही व्यस्त रहते हैं।
विनय सिंह परिहार ने अपने भाई को ठेकेदारी दिला रखी है। जिसमे सचिव के द्वारा खुले तौर पर ठेकेदारी अपने भाई की फर्म से की जा रही हैै। साथ ही वे अपने सजातीय बंधुओं को इस क्षेत्र में उताराते जा रहा है और अपनी पंचायतों से मनमाफिक पेमेंट करा रहे हैं।
इसी संबंध में भुजपुरा ग्राम प्रधान ने पंचायत राज अधिकारी को लिखित रूप से अवगत कराया है। कि हमारी पंचायत में तैनात सचिव विनय सिंह परिहार लगातार मुझ पर दबाव बनाकर अपने भाई की फार्म अजय ट्रेडर्स पर जबरन भुगतान करा रहे हैं। और अपने ही भाई के नाम से छोटे-छोटे पेमेंट भी डाल रहे हैं। मेरे मना करने के बाद भी इन्होंने 7 जुलाई से लेकर 15 जुलाई तक दो बड़े पेमेंट व 8 अगस्त को तीन पेमेंट अपने भाई के नाम से किए हैं। इसका प्रमाण ग्राम पंचायत का स्टेटमेंट निकलवा कर देखा जा सकता है।
इसके द्वारा अधिकांश पेमेंट अपने भाई की फार्म अजय ट्रेडर्स पर और भाई अजय सिंह के नाम से ही किए जा रहे हैं।
इसके पास अन्य जो भी पंचायत है। उनमें सबसे ज्यादा पेमेंट इसी फर्म पर किया गया है। जिसमें अजय ट्रेडर्स व परिहार ट्रेडर्स के नाम से भुगतान स्पष्ट रूप से दिखाई दे जाएगा ।
यदि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की जाएगी तो यह निश्चित रूप से जांच में दोषी पाया जाएगा।
सूत्रों के द्वारा यह भी ज्ञात हुआ है कि यह ग्राम पंचायत अधिकारी विकासखंड पनवाड़ी का ही मूल निवासी है इसके पहले इसकी प्रथम तैनाती विकासखंड जैतपुर में ही की गई थी। शासनादेश के अनुसार जिस ब्लॉक का व्यक्ति होता है उसी ब्लाक में उसकी तैनाती नहीं की जाती है। लेकिन शासन सत्ता से सांठगांठ बिठाकर यह अपने ब्लॉक में ही पोस्टिंग कराने में सफल हो चुका है। और अब खुलेआम दबंगई कर प्रधानों को परेशान कर रहा है। इस व्यक्ति का ट्रांसफर पनवाड़ी ब्लाक से अन्य ब्लॉक में होना अति आवश्यक है।
ये भी पढ़ें…
खबर महोबा में
दिनेश राजपूत प्रधान संपादक महोबा उत्तर प्रदेश मो0 9005967662