Breaking NEWS
Wed. Mar 12th, 2025

सड़क का हुआ खस्ता हाल

KHABAR MAHOBA News 

कुलपहाड़ – हे भगवान ई सड़क को तो नामई निशान मिट गओ अब तो राम भरोसे चले चलो — मुढारी कुलपहाड़ मार्ग में स्टेशन के पास भीषण खस्ताहाल सड़क में ट्रक के धस जाने से पांच घंटे तक आम रास्ता रहा अवरुद्ध …
जिससे आवाज़ाही रही बाधित एवं राहगीरों व स्कूली गाड़ियों व भारी वाहनों को वापिस होकर बेलाताल रोड के चक्कर काटने को होना पड़ा मजबूर ….
इसके बाबजूद घंटो बाद जेसीबी के द्वारा कड़ी मशक्कत करके निकाला गया ओवरलोड ट्रक तब कहीं आवागमन हुआ जारी …
आये दिन तमाम यातायात सम्बन्धी घटनाये घटने के उपरांत भी सड़क की दुर्दशा पर जनप्रतिनिधिओ को नहीं हो रही किसी भी प्रकार की कोई चिंता…

जिससे ग्रामवासियो में क्षेत्रीय नेताओं के प्रति उनके द्वारा किये गए झूठे वादों को लेकर चेहरों पर दिखाई दे रही मायूशी और राजनेताओं से उठ रहा किये हुए वादों से विस्वास क्योंकि दो साल बीत जाने के बाद भी चकनाचूर एवं भयंकर गड्ढों में तब्दील सड़क की दुर्दशा के कारण लोगों को कड़ी कठिनाइयों का सामना करके एवं जान जोखिम में डालकर अपनी मंजिल को तय करने पर विवश होना पड़ता है।
ब्यूरो रिपोर्ट खबर महोबा

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *