समाजवादी नहीं यह तमंचा वादी सरकार है योगी आदित्यनाथ
महोबा पहुँचे सीएम योगी भाजपा प्रत्याशी राकेश गोस्वामी और ब्रजभूषण राजपूत के पक्ष में वोट अपील की। उन्होंने सपा, बसपा सहित कांग्रेस पर निशाना साधते हुए चाचा भतीजे की कमाई बंद होने और पूर्व की सरकार में विकास के पैसे को इत्र वाले मित्र ले जाने के आरोप लगाते हुए समाजवादी पार्टी को काम तमंचावादी और सोच परिवारवादी कहकर परिभाषित कर डाला। मंच से उन्होंने बार-बार सपा और अखिलेश यादव को निशाने पर लिया है तो वहीं बीएसपी मुखिया पर भी तंज किया है। महोबा शहर के डाक बंगला मैदान में सीएम योगी जनपद के दोनो विधानसभा के प्रत्याशियों के पक्ष में वोट मांगने पहुंचे। जहां उन्होंने एक जनसभा को भी संबोधित किया।
उन्होंने कहा कि बड़े लड़ईया महोबा वाले जिनकी मार सही न जाए असल में यह दिखाने का समय अब आ गया है,जिसने बुंदेलखंड को एक-एक बूंद पानी के लिए तरसाया उन्हें ऐसा वोट की चोट देना है कि 10 दशकों के लिये उनके परिवार के लोग राजनीति से ही दूर हो जाये बीजेपी सरकार में पेयजल समस्या खत्म करने के लिए हर घर नल योजना के तहत आरो का पानी पहुंचाया जाएगा तो वही अर्जुन सहायक परियोजना के बाद अब केन बेतवा लिंक योजना से पानी ही पानी मिलेगा और यहां की धरती सोना उगलेगी।