सरकारी अफसरों ने हटवाया अवैध कब्जा

KHABAR MAHOBA News*ग्राम समाज की भूमि पर किए गए अवैध अतिक्रमण को किया गया कब्जा मुक्त*

चरखारी (महोबा) तहसील चरखारी के थाना खरेला के ग्राम पंचायत पुन्निया के गाटा संख्या 412 रकबा 0.405 हेक्टेयर (पंचायत घर हेतु सुरक्षित भूमि) एवं गाटा संख्या 416 रकबा 0.032 हेक्टेयर बंजर भूमि पर पाए गए अवैध अतिक्रमण को तहसीलदार चरखारी की उपस्थिति एवं दिशा निर्देशन में राजस्व टीम द्वारा जेसीबी मशीन से अवैध अतिक्रमण को हटवाते हुए उक्त ग्राम समाज की भूमि को भूमि प्रबंधन समिति पुनिन्या (श्रीमती कुसमा रानी ग्राम प्रधान) को सुपुर्द किया गया, अवैध अतिक्रमण को हटवाने के समय तहसीलदार संजीव राय, लेखपाल महाराज सिंह यादव, लेखपाल शेख सहीम, राजस्व निरीक्षक मसूद अहमद, लेखपाल हुकुम सिंह यादव, एसएचओ खरेला और पुलिस बल एवं ग्रामीण मौजूद रहे…!!!
ब्यूरो रिपोर्ट
। खबर महोबा

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *