ससुर-दामाद में होगी कड़ी जंग

परेड का निरीक्षण

SP_महोबा सुधा सिंह द्वारा पुलिस लाइन में आगामी 26 जनवरी गणतंत्र_दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल परेड का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं व तैयारियों का जायजा लिया व सर्वसम्बन्धित को उत्साहवर्धन करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

ससुर-दामाद में होगी कड़ी जंग

महोबा जिले की चरखारी सीट पर ससुर-दामाद में होगी कड़ी जंग

भाजपा और सपा के प्रत्यासी आपस मे है रिश्तेदार फेसबुक में सपा के लेटरपेड पर पड़ी सूची के मुताबिक। इस सूची में कोई पत्रांक नही है और न ही किसी के हस्ताक्षर है।

विधायक ब्रजभूषण राजपूत के छोटे भाई अखिल है सपा प्रत्यासी अजेंद्र राजपूत के रिश्ते में दामाद

देखना है रोचक मुकाबले में बाजी होगी किसके हाथ,पार्टियों का कार्यकर्ता होगा दोनों के साथ बता दें कि महोबा सदर से मनोज तिवारी तथा चरखारी से अजेंद्र सिंह लोधी को बनाया प्रत्याशी। बताया जा रहा है कि जिनकी कोई सोच नहीं रहा था उनको मिल गया टिकट। लेकिन कुछ भी हो टिकट मिलने से लोगों में उत्साह देखा जा रहा है।

तो वही सपा नेताओं का कहना है कि प्रत्याशी कोई भी हो हमें तो सिर्फ साइकिल का निशान ही देखना है।अबकी बार साईकिल की रफ्तार देख लेना , जनता चाहती है बदलाव हम जनता का भरोसा पूरा करेंगे – नेता जी।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *