सहायक अध्यापिका को नहीं मिल रहा न्याय, दर बदर ठोकरें खाने को हो रही मजबूर

By khabarmahoba.in Jan 25, 2023

KHABAR MAHOBA News सहायक अध्यापिका को नहीं मिल रहा न्याय, दर बदर ठोकरें खाने को हो रही मजबूर…

मामला जनपद महोबा के कुलपहाड़ थाना क्षेत्र का है जहाँ पर दीपमाला रावत नामक युवती ने प्रशासन के कर्मचारियों पर गंभीर आरोप लगाया है कि “मेरे साथ न्याय नहीं किया जा रहा”…

अध्यापिका युवती ने अपने पति के खिलाफ तहरीर देते हुए प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई थी किन्तु निराश हो दर बदर ठोकरें खाने को मजबूर हुई…

मामला कुलपहाड़ क्षेत्र के रेलवे स्टेशन रोड निवसी दीपमाला रावत पत्नी नीरज रावत का है, जिसमें दीपमाला ने अपने पति की हवस की शिकार होने और बिना तलाक दिये दूसरी शादी करने के संबंध में है…

दीपमाला रावत ने मीडिया कर्मियों को बताया कि उसके पति नीरज रावत ने पहली पत्नी को बिना बजह बगैर तलाक दिये छोड़ दिया और दूसरी शादी कर ली है।


पीड़ित युवती ने बताया कि उसकी शिकायत करने के बावजूद न्याय नहीं मिला, बल्कि प्रशासन के कर्मचारियों ने पति से रिश्वत लेकर बगैर जांच किये मामला निपटा दिया…

अब देखना है कि वरिष्ठ और ईमानदार अधिकारियों में कौन पीडि़ता का मसीहा बनकर न्याय दिलाता है, क्योंकि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी महिला सशक्तिकरण पर विशेष बल दे रहे हैं किन्तु धरातल पर कुछ और ही नजर आता है…

ब्यूरो रिपोर्ट खबर महोबा

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *