सह खातेदार की दबंगई से आहत किसान ने दिया उपजिलाधिकारी महोदय को शिकायती पत्र, न्याय की लगाई गुहार

KHABAR MAHOBA News
सह खातेदार की दबंगई से आहत किसान दिया उप जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र…

मामला जनपद महोबा के विकास खंड जैतपुर के अन्तर्गत आने वाले थाना अजनर के धवर्रा ग्राम पंचायत का है…

धवर्रा निवासी घनश्याम पुत्र राम चरन ने अपनी जमीन के सह खातेदार के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए उप जिलाधिकारी महोदय को शिकायती पत्र देकर मामले के जांच की मांग की है…

प्रार्थी घनश्याम ने उपजिलाधिकारी महोदय को अवगत कराया है कि उसकी जमीन के सह खातेदार ललतू द्वारा जमीन पर बोई मूंगफली की फसल को काटने नहीं दिया जा रहा है…

पीड़ित व्यक्ति ने दबंग व्यक्ति की दबंगई से आहत हो, प्रशासन की शरण ली है और न्याय की मांग की है…

पीड़ित के अनुसार उसकी 309 गाटा संख्या में मूंगफली की फसल लगभग 15 बीघा जमीन पर बो रखी है और दबंग ललतू, पीड़ित व्यक्ति को अपनी फसल को काटने नहीं दिया जा रहा है…

जब पीड़ित व्यक्ति घनश्याम अपने खेत पर मजदूरों को लेकर फसल काटने पहुंचा तो दबंग सह खातेदार ललतू ने सभी मजदूरों को गाली गलौच कर भगा दिया और फसल न काटने की धमकी देते हुए दबंगई बरतने लगा…

पीड़ित किसान घनश्याम ने अपनी फसल का नुकसान लगभग 100000 बताया है…

ब्यूरो रिपोर्ट खबर महोबा

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *