*सार्वजनिक शौचालय में पुरुष वार्ड में पानी ना आने से शौच क्रिया के लिए राहगीरों को हो रही परेशानी**

**सार्वजनिक शौचालय में पुरुष वार्ड में पानी ना आने से शौच क्रिया के लिए राहगीरों को हो रही परेशानी**

**अवगत कराने के बावजूद भी नगरपालिका की घोर लापरवाही*
महोबा
स्वच्छ महोबा सुंदर महोबा
सार्वजनिक शौचालय नगर पालिका परिषद महोबा स्थान हमीरपुर चुंगी महोबा।
शौचालय में पानी की सप्लाई लगभग 7 दिन से खराब है जिसमें पुरुष वार्ड के लिए शौचालय ठप कर दिया गया है। तैनात सफाई कर्मी का कहना है की महिला वार्ड में पानी आ रहा है।।
राहगीरों को हो रही शौचालय के लिए परेशानी।। तैनात सफाई कर्मी का कहना है कि इसकी सूचना नगर पालिका डाक विभाग द्वारा नगर पालिका को दे दी गई है। अब देखना यह है कि आखिर कितने दिन बाद है नगर पालिका इस शौचालय का ध्यान देती है या फिर अतिक्रमण हटाने में ही लगी रहेगी। नगर पालिका के द्वारा कहीं भी सर्वजनिक काम में ध्यान बिल्कुल नहीं की दिया जाता है लेख लेकिन है कि कहीं भी भ्रष्टाचारी का काम हो तो ई ओ अधिकारी और नगर पालिका अध्यक्ष उस काम को फौरन करा देते हैं लेकिन गरीब आम जनमानस की समस्या कोई भी अधिकारी नहीं देखता है सब भ्रष्टाचारी में लिप्त रहते हैं  

महोबा से प्रमोद तिवारी की

KHABAR MAHOBA News

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top