सालट के चंदेल कालीन किले का जीर्णोद्धार कार्य का हुआ शुभारंभ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा बुंदेलखंड के ३१ किलों को पर्यटन के रूप में विकसित कराने के प्रोजेक्ट में
एक धरोहर जनपद महोबाके चरखारी विकासखंड के सालट गांव में भी स्थित है, जिसके कार्य की शुरुआत के लिए, जिला अधिकारी महोबा के निर्देश अनुसार चरखारी विकासखंड की टीम सालट गांव के किले पर पहुंची और किले की मरम्मतीकरण के लिए,किले की साफ सफाई का कार्य शुरू कराया गया, विकासखंड की इस टीम में सहायक विकास अधिकारी रघुनंदन प्रताप, ग्राम पंचायत अधिकारी हिमांशु अग्रवाल, ग्राम पंचायत अधिकारी शिवांक यादव, ग्राम पंचायत अधिकारी सोहेल खान, सोहेब खान रोजगार सेवक रतन कुशवाहाआदि ने सफाई कर्मियों तथा लेबर के माध्यम से किले के अंदर झाड़ियों तथा गंदगी एवं घास की कटाई शुरू कराई ताकि किले का मरम्मतीकरण सही तरीके से करवाया जा सके,
महोबा से दिनेश राजपूत की रिपोर्ट
KHABAR MAHOBA News