KHABAR MAHOBA News
अज्ञात चोरो ने घर का ताला तोड किया लाखों का नुकसान
पनवाडी थाना के अंतर्गत ग्राम हैवतपुरा खंगारन मै सेवानिवृत्त शिक्षक कृपाराम शास्त्री उनके पुत्र प्रभात मिश्रा भाजपा मंडल मंत्री के घर पर बीते कुछ दिन पहले नवम्बर की रात्रि के समय अज्ञात चोरो ने घर का ताला तोडकर बडी घटना को अंजाम दिया था सुबह परिजनों ने घर मै देखा तो अलमारी का सामान बिखरा पडा था जिसमे मै से 89000 नकद सोने चाँदी के कीमती गहने समेत लगभग 2 से 3 लाख का सामान चोरी कर ले गए चोर इस घटना की सूचना प्रभात ने पुलिस को दी और रिपोर्ट दर्ज करवाई पुलिस ने घटना स्थल का मुयाना कर कार्यवाही का आश्वासन दियाा। लेकिन अभी तक पुलिस ने अभी तक चोरी का खुलासा करने मै नाकाम रही पुलिस की लापरवाही से क्षेत्र मै चोरी की घटनाऐं बढ रही है लोग डरे सहमे हुए है। पुलिस को चोरी का खुलासा कर चोरों पर सक्त कार्यवाही करनी चाहिए जिससे आगे ऐसी घटनाएं न हो सके क्षेत्र मै शांति विवस्था कायम रहे।