सामूहिक विवाह का आयोजन
कुलपहाड़ महोबा बताते चलें कस्बा कुलपहाड़ जनपद महोबा उत्तर प्रदेश में माननीय मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन रंग रानी गार्डन कुलपहाड़ में कराया गया जिसमें 30 जोड़ों ने भाग लिया तथा दांपत्य सूत्र में बंधे जहां कई नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों की गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे तथा नगर पंचायत कुलपहाड़ ई यो महोदय की भी इस आयोजन में सराहनीय भूमिका रही है तथा नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अमित राजा के सहयोग की भी सराहना की गई। तथा नगर पंचायत का लगभग समस्त स्टॉपगण आयोजन स्थल पर मौजूद रहा।
सुरेंद्र कुमार निराला की रिपोर्ट
सामूहिक विवाह योजना के तहत सात फेरे लेकर विवाह बंधन में एक दूजे के हुए 33 जोड़े
कृष्णा मैरिज हाउस बाई पास रोड जैतपुर में कार्यक्रम सम्पन हुआ
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह सम्मेलन में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष महोबा जय प्रकाश अनुरागी व विशिष्ट अतिथि विधायक ब्रजभूषण सिंह राजपूत ने गणेशजी की प्रतिमा के समक्ष दीप जलाया।
ब्लॉक प्रमुख संदीप राजपूत ,ग्राम पंचायत सचिव अर्चना गुप्ता ,तकनीकी सहायक अखिलेश कुमार वर्मा ,तकनीकी सहायक रविन्द्र पटेरिया ग्राम पंचायत सचिव निजाम अली सहित ग्राम पंचायत सचिव व ग्राम विकास अधिकारीयो द्वारा अतिथियों का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।सम्मेलन में बैंड बाजों के साथ बारात लेकर आये कुल 33 जोड़ों ने पण्डित द्वारा उच्चारित वैदिक मंत्रोच्चार के बीच अग्नि को साक्षी मानकर फेरे लिये और जीवन पर्यंत एक दूसरे के सुख दुःख में साथ रहने का संकल्प लिया। वहीं प्रत्येक जोड़े को प्रमाण पत्र सहित शासन द्वारा प्रदत्त घर गृहस्थी का सामान दान स्वरूप भेंट किया गया।
जिला पंचायत अध्यक्ष जय प्रकाश अनुरागी , विधायक ब्रजभूषण राजपूत ,ब्लॉक प्रमुख संदीप राजपूत ,ग्राम प्रधान जैतपुर छोटेलाल अहिरवार ,ग्राम प्रधान अभिषेक रावत सभी अतिथियों ने नवयुगल जोड़ों के सुखी वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद देते हुए सामूहिक विवाह योजना समेत अन्य सरकारी योजनाओं पर प्रकाश डाला
जिला पंचायत अध्यक्ष जय प्रकाश अनुरागी ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति का विकास करने के लिए तत्पर है। आज बेलाताल में 33 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया वर की आयु 21 एवं वधु की आयु 18 वर्ष से कम न हो। योजना में शादी होने पर 35 हजार रुपये लड़की के खाते में एवं दस हजार रुपये की धनराशि का गृहस्थी का सामान प्रदान किया जाता है। छह हजार रुपये साज सज्जा में एक जोड़े पर कुल 51 हजार रुपये सरकार खर्च करती है।
विधायक ब्रजभूषण सिंह राजपूत ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना का लाभ सभी को मिल रहा है
ब्लॉक प्रमुख संदीप राजपूत ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में शासन की मंशानुारुप काम किया जा रहा है। मुख्यमंत्री द्वारा निर्धन व्यक्तियों के लिए कई योजनाएं संचालित की जा रहीं हैं।आज का दिन अत्यधिक सौभाग्यशाली है। सरकार महिलाओं एवं बेटियों के सशक्तिकरण के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।
खण्ड विकास अधिकारी राहुल पांडेय* ने नए जोड़ो को आशीर्वाद दिया। आज यहां पर 34जोड़ों का विवाह सम्पन्न हुआ है। आज के इस सम्मेलन में सभी जोड़े एक पवित्र बंधन में बंधने जा रहे हैं। विवाह सूत्र में बंधने जा रहा प्रत्येक जोड़ा ईमानदारी एवं आत्मसम्मान के साथ जीवन भर एक-दूसरे का साथ निभाने का संकल्प लें।
कार्यक्रम के अंत में ब्लॉक प्रमुख ने सफल आयोजन पर तकनीकी सहायको व ग्राम पंचायत सचिवों की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया।
पुलिस चौकी इंचार्ज द्वारा सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रही
बसपा नेता विनोद राजपूत पूर्व जिला पंचायत सदस्य* ने कहा कि सामूहिक विवाह सम्मेलन में सभी को अपनी पुत्रियों की शादी करना चाहिए फिजूल खर्च से बचना चाहिए । इस मोके पर रामस्वरूप श्रीवास ,महेंद्र द्विवेदी ,जितेंद्र सिंह राजपूत प्रधान, गिरीश मिश्रा एडीओ आई एस बी ,अरविंद अरजरिया तकनीकी सहायक ,सूरज सिंह यादव तकनीकी सहायक , जुवैद खान लेखाकार सहित ग्रामीण मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन महेन्द्र सिंह राजपूत ने किया।