KHABAR MAHOBA News
दबंगों से आहत होकर पुलिस अधीक्षक से लगाई गुहार, थाना अध्यक्ष नहीं कर रहे कार्यवाही।
बताते चलें मामला ग्राम अकौनी विकासखंड जैतपुर थाना अजनर जनपद महोबा उत्तर प्रदेश का है। जहां एक युवती एवं उसकी मां एवं परिवारी जनों ने एक प्रार्थना पत्र के माध्यम से पुलिस अधीक्षक महोदया सुधा सिंह को अवगत कराया गया है। तथा पीड़ितों द्वारा बताया गया है की ग्राम अकौनी के कुछ राजपूत जो असामाजिक तत्वों की श्रेणी में आते हैं गांव के मेले में राममूर्ति युवती काल्पनिक नाम के साथ छेड़छाड़ की जबकि युवती की मां व भाई साथ में थे।
जब विरोध किया गया तो मां बेटी को उठा लेने एवं जान से मारने की धमकी का पीड़ितों द्वारा उपरोक्त दबंगों पर आरोप लगाया गया है। युवती की मां द्वारा यह भी आरोप लगाया गया है कि इस मेले के आयोजक प्रधान प्रतिनिधि गोपाल कुशवाहा एवं उसका छोटा भाई शंकर कुशवाहा ने बीच-बचाव का प्रयास किया तो उपरोक्त दबंगों द्वारा प्रधान प्रतिनिधि एवं उसके छोटे भाई के साथ में भी मारपीट की गई ।
जब इसकी तहरीर थाना अध्यक्ष अजनर को दी गई तो कार्रवाई का नतीजा पीड़ितों के प्रति संतोषजनक नहीं रहा इस बात से आहत होकर पीड़ितों ने पुलिस अधीक्षक महोबा से न्याय की गुहार लगाई है।
देखते हैं इस मामले पर पुलिस प्रशासन क्या कार्रवाई करता है यह तो देखने सुनने वाली बात होगी जो समय ही तय करेगा।
सुरेंद्र कुमार निराला की रिपोर्ट