श्री कृष्ण और रुक्मणी विवाह के पावन पर्व पर पधारे पूर्व सांसद और मंत्री श्री गंगा चरण राजपूत और सपा नेता प्रानसिंह यादव

KHABAR MAHOBA News 

महोबा में बलखण्डेश्वर के बगल में रिलायंस चल रही श्री मद्भभागवत कथा में श्री कृष्ण और रुक्मणी विवाह के पावन पर्व पर पूर्व सांसद और मंत्री श्री गंगा चरण राजपूत का शुभागमन हुआ साथ में सपा नेता प्रानसिंह यादव आदि उपस्थित रहे…!!! जिनका आयोजक इंजी करण सिंह राजपूत ने स्वागत किया और उनके साथ आए हुए सभी भक्त गण को दिनांक 19.10.2022 को कन्या भोज में उपस्थित रहने का आग्रह किया।


दर्शकों और श्रदालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी, स्रोताओं ने गुरु जी के मुखार बिन्दु से पावन शुभ विवाह की कथा सुन अपने जीवन को धन्य किया…!!!

रुक्मणी स्वयंवर की कथा में सभी भक्त भाव विभोर हुए और अपने जीवन को शाश्वत सत्य और परमात्मा के अधीन कर जीवन को कृतार्थ किया…!!! 

 ब्यूरो रिपोर्ट खबर महोबा

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *