मोदी, योगी की महत्वकांक्षी परियोजना नमामि गंगे के तहत हर घर जल योजना को कर्मचारी दिखा रहे ठेंगा

KHABAR MAHOBA Newsखबर महोबा शहर की

*प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी की महत्वकांक्षी हर घर नल जल योजना को दिखा रहे ठेंगा, जल निगम कर्मचारी*…
नमामि गंगे हो रही धराशाही…!!!!

*कार्यालय में सोते हुए नज़र आये कर्मचारी, कर्मचारियों का वीडियो हुआ वायरल*

*जल निगम कार्यालय को अपना बेडरूम समझ कर लेते हैं दिन में खर्राटे*, गांधी जी का सपना बेमिसाल.. “आराम हराम है”…???????

*महोबा* *प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी की महत्वकांक्षी परियोजना नमामि गंगे के तहत “हर घर जल योजना” , को ठेंगा दिखाते हुए जल निगम निर्माण खंड सिविल महोबा के अधिकारी और कर्मचारी….
सरकार के आदेशों की नाफरमानी कर खाऊ कमाऊ नीति को अपनाकर कक्ष की कुर्सी में आराम से नींद के खर्राटे फरमाते हैं और जिला प्रशासन से लेकर अधिकारियों तक को अपनी लापरवाही का ठेंगा दिखाते हैं और समय पर तनख्वाह बटोरने में सबसे आगे खड़े रहते हैं*

*गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी की महत्वाकांक्षी हर घर जल योजना का कार्य निर्माण खंड सिविल जल निगम ग्रामीण द्वारा किया जा रहा है लेकिन महत्वाकांक्षी योजना को पलीता लगाने के लिए विभागीय कर्मचारियों द्वारा भरसक प्रयास भी किया जा रहा है क्योंकि कर्मचारी योजना में कम दिलचस्पी दिखा अपने कार्यालय में सोते ज्यादा दिखाई देते हैं वही आपको बता दें कि विभाग के एक साहब से बातचीत करने पर उन्होंने बताया कि विभाग में केवल एक योजना चल रही है और हमारे पास कोई काम नहीं है आपको बता दें विभागीय कर्मचारियों के पास काम नहीं है इसीलिए शायद मुफ्त की सैलरी बटोर बटोर रहे हैं और दिन में ही कार्याली की कुर्सी में ही सोकर 72 हूरों के सपने देख रहे हैं*

*अब देखने वाली बात यह होगी कि शासन प्रशासन के द्वारा क्या कार्यवाही अमल पर लाई जाती है

ब्यूरो रिपोर्ट खबर महोबा

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *