सरकारी फरमान हुआ वर्दी के लिए लाभकारी, पिसती गरीब जनता बेचारी…

KHABAR MAHOBA Newsमहोबा ब्रेकिंग न्यूज़

*योगी सरकार को ठेंगा दिखाते हुए कबरई थाने के पुलिसकर्मी….!!!पुलिस कर रही अपनी मनमानी*…!!!!!

कबरई पुलिस के ऊपर पीड़ित विश्वनाथ ने एसपी की चौखट मैं फर्जी मुकदमा और 10,000 रुपए की मांग के लगाए आरोप*…!!!

उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद में खाकी पर बेहद ही संगीन आरोप लगने का मामला सामने आया है, जिसमें शिकायतकर्ता ने इलाकाई पुलिस पर जबरन , फर्जी मुकदमा दर्ज करने और रिश्वतखोरी का संगीन आरोप लगाए हैं*…

कबरई थानाक्षेत्र के अम्बेडकर नगर निवासी छोटे पुत्र शिवनाथ और राकेश पुत्र संतोष चौहान ने खाकी पर जबरन 10 हजार की मांग करने के संगीन आरोप लगाए हैं …..

शिकायतकर्ता का आरोप है की जब वे अपने ट्रैक्टर से अपने साथी के प्लाट पर गिट्टी डालने जा रहे थे ठीक उसी वक्त कबरई थाना पुलिस ने उनका ट्रैक्टर पकड़ लिया और उनसे 10 हजार रुपए की मांग की ,..!!! जिसपर उन्होंने असमर्थता जाहिर करते हुए पैसे देने से साफ इंकार कर दिया जिसके बाद उनके ट्रैक्टर को एसएचओ कबरई द्वारा जबरन गल्ला मंडी में खड़ा करा दिया और कड़े लफ्जों में पैसे देने की मांग की जाने लगी …!!!

साथ ही झूठे मुकदमे में फसा देने की धमकी दी जिसके बाद से न तो अभी तक उन्हें उनका ट्रैक्टर वापस दिया गया है बल्कि पैसे की मांग जबरन की जा रही एसपी महोबा की चौखट पर पहुचे शिकायतकर्ता ने पुलिस अधीक्षक से उनका ट्रैक्टर वापस दिलाए जाने की फरियाद की है।*

पुलिस प्रशासन के इस वर्ताव से मजदूर वर्ग और किसान यूनियन में भारी आक्रोश देखने को मिला है…

खबरों और विज्ञापनों के लिए संपर्क करें ब्यूरो रिपोर्ट खबर महोबा

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *