भारी बारिश से गरीब का गिरा आशियाना

KHABAR MAHOBA News

भारी बारिश से गरीब का गिरा आशियाना 

महोबा(MAHOBA) । लगातार बारिश होने से  से मकान हुए क्षतिग्रस्त प्रतिदिन प्रकृति किसानों का साथ देने से इनकार कर दी जा रही है वहीं भारी वर्षा होने के कारण किसानों का लाखों का अनाज खेतों में सड़ रहा है तो वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों के कच्चे मकान भी धराशाई होते नजर आ रहे हैं मामला मुख्यालय से महज 15 किलोमीटर दूर विकासखंड कबरई के मझलवारा गांव का है जहां पर ग्रामीणों के भारी वर्षा होने के चलते ग्रामीणों के मकान धराशाई होते नजर आए ग्राम पंचायत के मातादीन विश्वकर्मा व सत्यदेव सेन का सोमवार को हुई भारी बारिश होने के कारण मकान धराशाही हो गया जिससे जानमाल का काफी नुकसान हुआ है मकान के गिरने के कारण मलबे में खाने का अनाज और घरेलू सामग्री मलवे में दब जाने के कारण काफी परेशान है और खाने पीने के लिए काफी परेशान है और भारी बारिश के चलते मकान धरा शाही हो गया जिससे घर के अंदर जो व्यक्ति थे वह बाल-बाल बच गए लेकिन मकान में रखा अनाज व खाने-पीने और घरेलू सामग्री मलबे में दबकर चकनाचूर हो गया  पीड़ित ने बताया है कि राजस्व कर्मी और लेखपाल को सूचना देने पर भी  देखने नही आए हम गरीब परिवार के सामने अब काफी समस्या हो रही है और  हम लोग आवास के निर्माण की मांग भी करते रहे लेकिन उनकी मागों पर  अभी तक ध्यान नहीं दिया गया ।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *