KHABAR MAHOBA News
विश्व हृदय दिवस के उपलक्ष्य पर वृक्षारोपण कर उनकी सुरक्षा का लिया संकल्प–
वीर भूमि महोबा के ग्राम पंचायत पाठा पर राठौर वेयरहाउस में वृक्षारोपण कर उनकी सुरक्षा का लिया संकल्प , भारतीय जागृति मिशन के युवा प्रदेश अध्यक्ष व मोदी राठौर युवा सेना के राष्ट्रीय महामंत्री समाजसेवी -मुन्नालाल राठौर ने विश्व हृदय दिवस के उपलक्ष पर प्रकाश डालते हुए कहा कि लोगों की लाइफ स्टार के बदलाव कारण- तनाव एवं तरह-तरह के खान पान व स्मोकिंग एवं शराब से हृदय संबंधित कई गंभीर बीमारियां फैल रही हैं, जो बुजुर्गों एवं युवाओं को अपनी चपेट में ला रही हैं, इन बीमारियों पर विशेष रुप से ध्यान दें, स्मोकिंग एवं शराब का सेवन ना करें तथा प्रकृति को बचाने के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाएं, जिससे सूखा जैसी परिस्थितियों से बचा जा सके, अपने आस पास पर स्वच्छता का विशेष रूप से ध्यान दें, क्योंकि अपने आसपास के दूषित पर्यावरण से गंभीर बीमारियां फैलती हैं अपने आस पास के वातावरण को स्वच्छ रखें जिससे हमारा पर्यावरण सुंदर एवं सौंदर्य हो, शिक्षक कुबेर सिंह ने भी ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करने के लिए लोगों से अपील की । ब्रक्षा रोपण मे मौजूद रहे- भारतीय जागृति मिशन युवा प्रदेश अध्यक्ष व मोदी राठौर युवा सेना के राष्ट्रीय महामंत्री समाजसेवी – मुन्नालाल राठौर व शिक्षक कुबेर सिंह, भारतीय जागृति मिशन जिला सचिव ढालचंद्र राठौर, मोदी राठौर युवा सेना से तहसील मंत्री मोहनलाल राठौड़ व युवा समाजसेवी सत्यम सिंह मौजूद रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट खबर महोबा