KHABAR MAHOBA News
कुलपहाड़ -रावतपुरा खुर्द गांव में आपसी रंजिश के चलते पिता पुत्र ने मिलकर दाग दिया युवक पर फायर मौके पर हुई दर्दनाक मौत — तहसील कुलपहाड़ के ग्राम रावतपुरा खुर्द में चुनावी रंजिश एवं गांव के वर्चस्व को लेकर चले आ रहे आपसी विवाद के चलते मामला यहाँ तक जा पहुंचा की आज 10 बजे सुबह रविंद्र यादव पुत्र निर्भयसिंह यादव व उसकी मां जानकी अपने घर से बाड़े में नहाने जा रहे थे। उसी समय स्थान पंचायत भवन एवं जूनियर हाईस्कूल के पास गांव का ही निवासी जो वर्तमान में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (भारतीय सेना ) जम्मू कश्मीर में सेवारत हैं।एवं राकेश राकेश यादव की पत्नी उमा यादव गांव की वर्तमान प्रधान है।अतः राकेश छुट्टी लेकर आज सुबह ही गांव पहुंचे जो अपने भाई धर्मेंद्र व पिता कोमल के साथ गांव से अपने खेत स्थित मकान पर ट्रैक्टर से जा रहे थे। जिन्होंने विवाद के चलते पीछे से रविंद्र व उसकी मां को ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश की लेकिन वह किसी प्रकार से बच गए तो अपराधियों ने अपनी लाइसेंसी बंदूक व तमंचे से फायर कर दिया जिससे रविंद्र की मौके पर मौत हो गई और यह कहते हुए तीनों अपराधी फरार हो गए कि अगर कहीं शिकायत की तो सभी लोगों की हत्या कर देंगे अतः मृतक के परिजनों ने शिकायती प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है। कि उक्त सभी लोग दबंग व आपराधिक प्रवृत्ति के लोग हैं। इस वारदात को देखने मौके पर आई पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया तो पुलिस अधीक्षक महोदया सुधा सिंह से व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय आरके गौतम एवं पुलिस उपाधीक्षक कुलपहाड़ उमेश कुमार से परिजनों ने न्याय दिलाकर विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करने की गुहार लगाई है।
ब्यूरो रिपोर्ट
खबर महोबा