*योगी सरकार में नरकीय जीवन जीने को मजबूर दुलारा गौशाला में गौवंस

योगी सरकार में नरकीय जीवन जीने को मजबूर दुलारा गौशाला में गौवंस

पनवाडी/महोबा,
जनपद में विकासखंड पनवाडी क्षेत्र के ग्राम पंचायत दुलारा में बनी स्थित गोशाला में योगी सरकार में नरकीय जीवन जीने को मजबूर हैं गौवंश आपको बता दें कि गौशाला की स्थिति इतनी दयनीय है

कि देखने वाले के रोगंटे खड़े हो जाएं, सरकार भले ही तरह तरह के आदेश अपने अधिकारियों दें परन्तु उनके कान पर जूं तक नहीं रेंगती है, पनवाडी विकास खंड के अधिकारी गौवंशो के नाम के सरकारी धन को बन्दर बांट करने में लगे हुए हैं।

जब हमारी टीम ने ग्राम पंचायत के प्रधान से जानकारी हासिल की तो उन्होंने बताया कि मैंने सभी ज़िम्मेदार अधिकारियों से समास्या के बारे जानकारी दी परंतु किसी ने इन बेजुबान जानवरों की दयनीय है दशा की ध्यान देना उचित नहीं समझा। गौवंशो स्थिति बहुत ही दयनीय है। चारों तरफ कीचड़, दलदल एवं गंदगी का अंबार लगा हुआ है। इसी में गायें रहने को विवश हैं।

बता दें कि दुलारा में स्थायी गोशालाएं चल रही हैं। यहां चारे पानी की समस्या तो थी ही अब बारिश के बाद हुई कीचड़ से इनमें बीमारियां फैलने का खतरा पैदा हो रहा है। दुुलारा में गायों की स्थिति दयनीय है।अगर हरा चारे सूखा भूसा और पानी की बात कही जाये तो चिरहयी मे पर्याप्त पानी नही रहता है जिससे जानवरों को कीचड का पानी बेबस होकर पानी पडता है।अब देखना यह होगा कि कब तक इन बेजुबान जानवरों की सामास्या का समाधान हो पा रहा है।।
KHABAR MAHOBA News

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *