KHABAR MAHOBA News
बताते चलें मामला कस्बा कुलपहाड़ वार्ड नंबर 6 जनपद महोबा उत्तर प्रदेश का है जहां लगातार वारिस होने से एक गरीब का आशियाना भरभरा कर ढह गया जिसमें घरेलू सामान एवं पांच बकरियां मौजूद थी जिनमें एक बकरी की मौत हो चुकी है यह एक संयोग ही कहा जाएगा की परिवारी जन उस दौरान उस घर में मौजूद नहीं थे अचानक आई इस विपदा से परिवारी जन के ऊपर निवास का संकट खड़ा हो गया है पीड़ित एक गरीब व्यक्ति है तथा आवासीय योजना का भी पात्र है जब इस विषय में हमारे रिपोर्टर सुरेंद्र कुमार निराला द्वारा वार्ड के सभासद को अवगत कराया गया तो उन्होंने तत्काल मदद देने का आश्वासन भी दिया है तथा पूरे मामले को संज्ञान में लेने की बात कही है।
देखते हैं पीड़ित मन्नू पत्नी मुकेश यादव को सभासद एवं शासन प्रशासन क्या मदद दे पाते हैं यह तो आने वाला वक्त ही तय करेगा फिलहाल उपरोक्त पीड़ित ने एसडीएम को प्रार्थना पत्र देकर अपनी समस्या से अवगत कराया है आइए दिखाते हैं एक रिपोर्ट
ब्यूरो रिपोर्ट
खबर महोबा