श्मशान घाट ना होने से बारिश में अंतिम संस्कार ना होने से ग्रामीणों में आक्रोश।

श्मशान घाट ना होने से बारिश में अंतिम संस्कार ना होने से ग्रामीणों में आक्रोश।

बताते चलें मामला ग्राम अजनर जनपद महोबा उत्तर प्रदेश का है जहां एक ग्रामीण भगोला की पत्नी जानकी का आस्कमिक निधन हो गया था जिसका अंतिम संस्कार करने के लिए 2 दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण एवं शमशान घाट गांव में स्थित ना होने के कारण अंतिम संस्कार नहीं हो पा रहा था परिवारी जन एवं ग्रामीणों में भारी आक्रोश श्मशान घाट ना होने के कारण व्याप्त था जैसे तैसे उन्होंने बड़ी प्लास्टिक मंगाकर गांव के बाहर बांस बल्ली गाडकर चिता तैयार की तथा अनेक मुसीबतें झेलते हुए मृतका जानकी का अंतिम संस्कार हो पाया ऐसे में सवाल उठता है 

सर्वप्रथम गांव के प्रधान पर वहीं दूसरी तरफ शासन प्रशासन पर भी बड़ा सवाल उठता है यह किसकी लापरवाही है देखते हैं प्रधान जी इस मामले को कितना संज्ञान में लेते हैं और शासन प्रशासन का क्या रवैया बनता है यह तो आने वाला समय ही तय करेगा आइए दिखाते हैं एक रिपोर्ट।

KHABAR MAHOBA News

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top