शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी विश्वविद्यालय महोबा द्वारा किया गया आयोजन

KHABAR MAHOBA Newsब्रह्माकुमारीज महोबा सेवाकेन्द्र समाचार, । सेवाकेंद्र महोबा में शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर शिक्षाविदो का सम्मान समारोह का सुंदर कार्यक्रम रखा गया है। जिसमे बीके सुधा बहन जी, बीके मीरा बहन बीके जयदेवी बहन, बीके सुदामा बहन बीके रूपाली बहन , बीके निधि बहन, स्टार सिटी विद्यालय के प्राचार्य मोहित शिवहरे भाई जी, रचना बहन प्रधानाध्यापक ग्राम उदयपुरा विद्यालय और अन्य शिक्षक भाई बहने रहे मौजुद।

कार्यक्रम विवरण -” सर्वप्रथम समस्त शिक्षक विदो का तिलक, फूल वा बैच से बीके सुदामा बहन वा… ने स्वागत किया और फिर सभी ने दीप प्रज्ज्वलित किया इसके पश्चात बीके मीरा बहन ने कहा कि भारत के वैदिक काल में शिक्षक वा शिष्य में स्नेह भरा सम्मान भरा संबंध था, एकलव्य का उदाहरण देते हुए प्रसंग स्पष्ट किया । महोबा सेवाकेंद्र प्रभारी बीके सुधा बहन जी ने education शब्द में छिपे गूढ़ रहस्य को विस्तार से समझाते बताया कि

E-exilence

D-diciplen

U आंडरस्टैंडिंग

C-charachter

A-ability

T-transformation

I- Iintigrity

O-obidiant

N-nobility

.., बीके रूपाली बहन ने भी. बताया कि. उनके स्वयं के अलौकिक टीचिंग लाइन का अनुभव बताते हुए कहा कि शिव परमात्मा परम शिक्षक मिलने के पश्चात उनका जीवन बहुत ही सुंदर आदर्शवादी बनता जा रहा है…… बीके जयदेवी बहन ने राजयोग का अभ्यास कराया, बाहर से आय सभी टीचर्स ने भी अपने अपने विचार रखते हुए कहा कि… कार्यक्रम के अंत में सभी को ईश्वरीय सौगात दी गई वा प्रसाद वितरण भी किया गया।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *