KHABAR MAHOBA Newsखबर महोबा से।
कोटेदार डकार रहा है गरीबों का राशन।
बताते चलें मामला ग्राम मौहारी विकासखंड जैतपुर जनपद महोबा उत्तर प्रदेश का है जहां के कुछ ग्रामीणों ने हमारे चैनल सी न्यूज़ भारत के रिपोर्टर सुरेंद्र कुमार निराला को फोन कर कोटे पर ही बुलवाया तथा अपनी समस्या को कैमरे के सामने रूबरू होकर बताया कि ग्राम का कोटेदार संतराम राजपूत अंगूठा निशानी लेकर कुछ देर बाद यह कह देता है कि आपके कार्ड में लिख दिया गया है कि बाकी है फिर ले जाना ऐसा करीब तीन-चार माह से कर रहा है और गरीबों का राशन डकार रहा है कभी-कभी यह भी कह देता है कि इस माह का नहीं आया तथा वर्चस्व सुधा लोगों को पहले वितरित करता है जबकि गरीबों को फिंगरप्रिंट्स ना आने का हवाला देकर फिर बाकी लिख कर भगा देता है। दो दर्जन से ज्यादा ग्रामीणों ने कोटेदार के उत्पीड़न का मामला रिपोर्टर को बताया मीडिया कर्मी को देखते ही कोटेदार संतराम ने आनन फानन बाकी लिखें राशन कार्ड धारकों को राशन वितरित करना शुरू कर दिया तथा कैमरे पर आकर यह भी बताया कि में बांट रहा हूं।
सोचने वाली बात यह है की ऐसे लापरवाह कोटेदारों पर संबंधित विभाग कार्यवाही क्यों नहीं करता तथा इनका कोटा क्यों निरस्त नहीं करता यह एक सोचने और देखने वाली बात है देखते हैं इस प्रकार पर शासन प्रशासन का क्या रवैया बनता है यह तो वक्त ही तय करेगा आइए दिखाते हैं एक रिपोर्ट
ब्यूरो रिपोर्ट
खबर महोबा