KHABAR MAHOBA News
महोबा में आज जिलाअधिकारी मनोज कुमार सिंह ने जिला बेसिक कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्यालय के उपस्थिति रजिस्टर सहित अन्य अभिलेखों का निरीक्षण किया और उनके रखरखाव को भी परखा।कार्यालय में बिना किसी सूचना के तीन कर्मचारी अनुपस्थित मिलने पर डीएम नाराज हो गए और उन्होंने तत्काल प्रभाव से अनुपस्थित पाए गए कर्मचारी मनीषा दुबे अखिलेश विश्वकर्मा अकील खान का 1 दिन का वेतन काटने की निर्देश दिया । जिलाधिकारी ने कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी कर्मचारी और अधिकारी समय से कार्यालय में उपस्थित होना सुनिश्चित करें अन्यथा उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कार्यालय में गंदगी पाए जाने पर साफ सफाई के भी निर्देश दिए हैं। डीएम के औचक निरीक्षण से कार्यालयों के कर्मचारियों में हड़कंप मचा रहा ।