तहसील कुलपहाड़ में अवैध कब्जों की भरमार उच्च अधिकारी अवैध कब्जों पर नहीं कर रहे हैं कोई कानूनी कार्यवाही
कुलपहाड़ महोबा से
बताते चलें मामला कस्बा कुलपहाड़ जनपद महोबा का है जहां शासन द्वारा तहसील दिवस कार्यक्रम के दौरान कुलपहाड़ तहसील में सबसे ज्यादा मामले अवैध कब्जों को लेकर आए हैं सभी पीड़ितों ने आश्वासन के अलावा न्याय न मिल पाने की स्थिति में जिला प्रशासन पर सवालिया निशान लगाये है
ग्राम खैरों कला, ग्राम कुनाटा ग्राम सतारी, ग्राम मुढारी घोसियाना जैतपुर सहित कस्बा कुलपहाड़ में भी अवैध कब्जों की शिकायतो का प्रार्थना पत्र पीड़ितों की हाथों में देखा गया और मीडियाकर्मियों से रूबरू होकर अपना दर्द बयां किया।
वही अवैध कब्जों को लेकर माननीय मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी जी का बुलडोजर चल रहा है और अपराधों पर अंकुश लगाया जा रहा है और एक तरफ महोबा जनपद में अवैध कब्जों के मामलों को लेकर वर्षों से पीड़ित न्याय के लिए चिल्ला रहा है इससे महोबा जनपद के प्रशासन पर न्याय प्रक्रिया सिस्टम पर प्रश्न चिन्ह जरूर लग गया है क्योंकि जब मीडियाकर्मी संबंधित अधिकारियों से इस विषय में कैमरे पर बोलने को कहते हैं तो कर्मचारियों से लेकर आधिकारिक वर्ग का भी यह रवैया बन जाता है की मीडिया कर्मियों को उच्च अधिकारियों का आदेश का हवाला देकर स्टेटमेंट देने से मना किया जाता है देखते हैं ऐसे अवैध कब्जों के मामलों को लेकर महोबा जिला प्रशासन का क्या रवैया बनता है तथा पीड़ितों को कितना न्याय मिल पाता है यह तो वक्त ही तय करेगा।
आइए दिखाते हैं एक रिपोर्ट
दिनेश राजपूत की रिपोर्ट
KHABAR MAHOBA News