दबंग द्वारा छीनी गई सी. एफ. एल. (मरकरी) —-
वीर भूमि महोबा के चरखारी ब्लॉक के ग्राम पंचायत बमरारा पर प्रधान अभिलाषा के द्वारा सी.एफ.एल मरकरी ग्राम में लगाई जा रही थी जिसको लेकर पूर्व प्रधान रमेश चंद्र राजपूत द्वारा छीन ली गई, पीड़ित दलित प्रधान पति भगवान दास ने कोतवाली चरखारी तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी से लगाई मदद की गुहार, पीड़ित प्रधान पति ने बताया की शासन के आदेश अनुसार ग्राम पंचायत बमरारा पर खंभों में मरकरी लगवाई जा रही थी दबंग पूर्व प्रधान रमेश चंद राजपूत ने मजदूरों से सी.एफ.एल छीन ली, और मजदूरों के साथ गाली गलौज करते हुए ग्राम प्रधान तथा प्रधान पति को अशोभनीय भद्दी भद्दी जातिसूचक शब्दों से गालियां दी, प्रधान पति भगवान दास ने सरकारी काम में विघ्न डालने पर कोतवाली चरखारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी से सी.एफ.एल (मरकरी) दिलवाने तथा दबंग के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए कहां की इस तरह से दबंग व्यवहार करेंगे तो हम अपनी ग्राम पंचायत पर सरकार के आदेशानुसार काम कैसे कर पाएंगे, पीड़ित दलित प्रधान पति भगवानदास ने जान माल की सुरक्षा हेतु पुलिस प्रशासन से लगाई मदद की गुहार,
चरखारी कोतवाली इंचार्ज द्वारा पीड़ित प्रधान पति को आश्वासन दिया गया, कि आप निश्चिंत होकर अपना कार्य करें प्रशासन आपके साथ है, अब देखना यह होगा कि पुलिस प्रशासन द्वारा दबंग के ऊपर क्या कार्रवाई की जाती है। या फिर पीड़ित दलित प्रधान व प्रधान पति दर-दर को मजबूर होगा न्याय के लिए–
महोबा से प्रदेश हेड मुन्नालाल राठौर की एक रिपोर्ट–
KHABAR MAHOBA News