*सर्व सम्मति से महेंद्र द्विवेदी को चुना गया उपजा जिलाध्यक्ष। लगातार दूसरी बार निर्विरोध निर्वाचित हुए, महेंद्र द्विवेदी*
कुलपहाड़- कस्बा जैतपुर में डाक-बंगला सभागार में यूपी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन की बैठक पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी तारा पाटकार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में सर्वप्रथम उपजा एवं NUJI के पूर्व अध्यक्ष पीके राय के निधन पर 2 मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
संगठन की बैठक में जिले से लेकर प्रदेश तक पत्रकार उत्पीड़न की बढ़ती घटनाओं पर रोष व्यक्त किया गया एवं उत्तर प्रदेश शासन से पत्रकार सुरक्षा कानून बनाए जाने की मांग की गई, एवं बैठक में उपजा जिला इकाई के नवीन गठन पर भी चर्चा की गई जिसमें संरक्षक मंडल के सदस्य श्री लक्ष्मी प्रसाद गोस्वामी एवं प्रकाश सक्सेना ने अध्यक्ष पद पर महेंद्र द्विवेदी एवं संयोजक पद पर विराग पचौरी के नाम का प्रस्ताव रखा,जिसका सभी सदस्यों द्वारा ध्वनि मत से समर्थन किया गया। इसी तरह महामंत्री वरिष्ठ उपाध्यक्ष, उपाध्यक्ष व कार्यकारिणी के अन्य पदाधिकारी गणों हेतु सभी नामों का प्रस्ताव किया गया, जिस पर सर्व सम्मति एवं ध्वनिमत से प्रस्ताव पास किया गया। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों एवं संरक्षक मंडल के सदस्य गणों ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष महेन्द्र द्विवेदी, वरिष्ठ महामंत्री प्रकाश सक्सेना, महामंत्री देवेन्द्र मिश्रा,व नवगठित कार्यकारिणी का माल्यार्पण कर हार्दिक बधाई दी गई। संरक्षक मंडल व कार्यकारिणी द्वारा आगामी कार्यक्रमों के संचालन हेतु नवनिर्वाचित अध्यक्ष को नवगठित कार्यकारिणी का शपथ व अन्य कार्यक्रम तय करने व अन्य साथियों को संगठित करने में यथोचित निर्णय लेने हेतु अधिकृत किया गया ।
बैठक में राजेश चतुर्वेदी ,अतुल शर्मा आनंद द्विवेदी, फहीमुद्दीन, लक्ष्मी प्रसाद गोस्वामी,तारा पाटकर, आनंद द्विवेदी,एके त्रिपाठी को संरक्षक मंडल की जिम्मेदारी दी गयी, शशि भूषण रिछारिया को तहसील संरक्षक, महेंद्र द्विवेदी जिला अध्यक्ष विराग पचौरी संयोजक, विक्रम सिंह परिहार, राजेश अग्रवाल , आनंद तिवारी वरिष्ठ उपाध्यक्ष , प्रकाश सक्सेना वरिष्ठ महामंत्री गोरेलाल कुशवाहा, आलोक शर्मा, कैलाश सोनी, रमाकांत मिश्रा, कृष्ण कांत सोनी को उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। इसके अलावा भी संगठन में अन्य पदाधिकारियों की घोषणा की गई, बैठक मुख्य अतिथि के रूप में प्रेसक्लब अध्यक्ष संजय मिश्रा, संगठन के सदस्य विजय साहू सहित बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता तारा पाटकार द्वारा की गई। उपजा जिलाध्यक्ष महेंद्र द्विवेदी ने जनपद के सुदूर क्षेत्रों से आए पत्रकार साथियों का आभार व्यक्त किया।
KHABAR MAHOBA News