*महोबा ब्रेकिंग*
*जनपद महोबा के विकासखण्ड पनवाड़ी थाना महोबकंठ क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम दुलारा व गड़ौरा घाट पर चल रहा महिनो से अवैध खनन*
*खनन माफिया दुलारा प्रधान प्रतिनिधि राकेश दीक्षित व मुकेश दीक्षित की दबंगई चरम सीमा पर*
*अधिकारियों का रुतबा दिखाकर पत्रकारों की आवाज दबाने में लगा खनन माफिया राकेश दीक्षित व मुकेश दीक्षित दुलारा चंद्रशेखर घटेरा*
*दुलारा और गड़ौरा मौजा के पास महीनों से नदी मे हो रहे लाल सोने का खनन का कारोबार*
*मौके पर पहुंचे पत्रकारों द्वारा खबर बनाने से नाराज खनन माफियाओं व उसके गुर्गों ने पत्रकारों के साथ की बद्सलूकी*
*दुलारा निवासी प्रधान प्रतिनिधि राकेश दीक्षित व मुकेश दीक्षित अवैध खनन माफिया अवैध खनन करके राजस्व को हर महीने लाखों रुपए का चूना लगा रहा है इसके बावजूद भी ऐसे दबंग खनन माफिया के ऊपर प्रशासन नकेल कसने में नाकाम साबित हो रहा है जहां आज अवैध खनन कर रहे ट्रैक्टरों का जब किसानो ने वीडियो बनाया तो दबंग खनन माफिया राकेश दीक्षित व चंद्रशेखर वीडियो वनाने पर देख लेने की धमकी देने लगा*
*अब देखने वाली बात होगी कि ऐसे दबंग खनन माफिया राकेश दीक्षित व मुकेश दीक्षित के ऊपर आलाधिकारी क्या कार्रवाई करते हैं या इसी तरीके से अवैध खनन माफिया राकेश दीक्षित के हौसले बुलंद होते रहेंगे*
*आज हम दिखाएंगे व सुनायेगे दबंग खनन माफिया . राकेश दीक्षित व मुकेश दीक्षित की अवैध खनन की पूरी तस्वीरें और ओडियो*
*सत्येन्द्र राजपूत महोबा*
मो -7887211914KHABAR MAHOBA
News