लव जेहाद का शिकार बनी छात्रा ने की आत्महत्या
*REPORT -Rajeev Tiwari*
*DATE – 10.04.2022*
*PLACE – MAHOBA*
*ANCHOR -* उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद में लव जिहाद का शिकार बनी छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है…मृतक छात्रा का काफी दिनों से सलमान नाम के युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था…सलमान पहले से ही शादीशुदा था बाउजूद उसके उसने कभी भी यह बात मृतका के साथ साझा नही की…जब इस बात की जानकारी लगी तो लव जिहाद का शिकार बनी छात्रा ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली…सूचना पर पहुची पुलिस ने जांच पड़ताल कर आरोपी युवक को जेल भेज दिया है…वहीं मृतका के परिजनों का आरोप है कि सलमान द्वारा काफी दिनों से उनकी बेटी को परेशान किया जा रहा था…
*V/O -* मामला चरखारी थानाक्षेत्र के वासुदेव मोहाल है…जहाँ एम की छात्रा ने खुद को लव जिहाद का शिकार बताते हुए आत्महत्या कर ली है…छात्रा के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है…जिसमें सलमान द्वारा उसे प्रेम प्रसंग का झांसा देकर काफी दिनों तक गुमराह किये जाने की बात कही गई है…दुपट्टे से लटक कर छात्रा ने खुदकुशी की है…सूचना पर पहुची पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी सलमान को जेल भेज दिया है…वहीं मृतका के परिजनों का आरोप है कि सलमान द्वारा उनकी बेटी को काफी दिनों से शारीरिक और मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा था…जिश्कि वजह से उनकी बेटी ने आत्महत्या का रास्ता चुना है….आपको बतादें की सलमान पहले से शादीशुदा था…उसके बाउजूद भी उसने एमए की छात्रा को लव जिहाद का शिकार बनाया है…फिलहाल मामला पुलिस की चौखट तक पहुच चुका है…जिसकी गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है।
KHABAR MAHOBA News