KHABAR MAHOBA News
इंडियन बैंक स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान महोबा में महिलाओं का 30 दिवसीय महिला सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ
इस अवसर पर अग्रणी जिला प्रबंधक आशीष विवेक ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि संस्थान से प्रशिक्षण के उपरांत समस्त महिलाएं स्वरोजगार में संलग्न होकर धन अर्जन करें एवं स्वयं के व अपने पारिवारिक जीवन में खुशहाली लाएं इस अवसर पर संस्थान के निर्देशक उमेश कुमार मिश्र ने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु संस्थान प्रतिबद्ध है महिलाएं कर्तव्यनिष्ठ होकर कपड़ो की सिलाई एवं कढ़ाई करके अपनी आर्थिक स्थिति को सुदृण करें एवं समाज की मुख्यधारा से जुड़ कर आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी बनें ।
इसी तारतम्यता में मिश्र ने कहा कि इस व्यवसाय में कम लागत पर अधिक आय प्राप्त करने के अवसर हैं तथा प्रशिक्षार्थियों से अनुरोध किया कि संस्थान से प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत वो रोजगार प्रारंभ करें ।
इस अवसर पर संस्थान के संकाय सदस्य अरुण कुमार उपाध्याय ने प्रशिक्षाणार्थी महिलाओं को 30 दिवसीय कोर्स मोड्यूल के अन्तर्गत विभिन्न खेलो के माध्यम से व्यवसायिक जानकारी प्रदान की एवं आरसेटी के उद्देश्य को सफल बनाने के लिए प्रशिक्षणार्थियो को स्वरोजगार से जुड़ने का अनुरोध किया।
समापन के अवसर पर कार्य सम्पादन परीक्षण कराने आये परीक्षक व संस्थान के पूर्व निदेशक हरिनारायण मिश्र द्वारा शिक्षार्थियों को संबोधित करने के उपरांत अग्रणी जिला प्रबंधक महोदय द्वारा प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया एवं होली के रसमय व रंगीन अवसर पर प्रशिक्षुओं ने उत्साहित होकर रंग वा गुलाल से सराबोर होकर आत्मीयता के साथ अपने सह-प्रशिक्षुओं से भावभीनी एवं एवं भावुकता के परिवेश में विदाई ली ।
इस अवसर पर श्रीमती साधना श्रीमती सपना सोनी एवं संस्थान कर्मचारी अशोक साहू सहित अनेक प्रशिक्षणार्थी मौजूद रहे।
दिनेश राजपूत की खास खबर