विसम्बर नाथ राठौर उर्फ पप्पू राठौर को चोरों द्वारा गोली मारने से जिला चिकित्सालय से झांसी किया गया रेफर हालत हुई गम्भीर
विसम्बर नाथ राठौर उर्फ पप्पू राठौर पुत्र विश्वनाथ राठौर निवासी भटीपुरा महोबा के आवास पर रात्रि में बदमाश चोरी करने के लिए आये जब घर वालो ने आहट सुनी तो तुरंत उन्होंने उन्हें पकड़ने की कोशिश की, शोरगुल सुन परिवार के सभी लोग बाहर इधर-उधर देखने लगे, वहां कोई नहीं नजर आया तो सभी लोग अंदर चले गए ,
विसम्भर नाथ उर्फ पप्पू राठौर कुछ क्षण रुके तो बदमाश ने उनके ऊपर गोली चला दी, विशम्भर राठौर उर्फ पप्पू राठौर के गोली लगने से वह मौके पर ही जमीन पर गिर पड़े परिवार वालों ने चोरों का पीछा किया पर चोर वहां से भाग निकले उनके परिवार वालों ने पप्पू राठौर को जिला चिकित्सालय पहुंचाया जिला चिकित्सालय द्वारा उनकी हालत देख उन्हें झांसी को रेफर किया गया है , परिवार वालों ने बताया की पप्पू राठौर की हालत गंभीर है , वो ऑपरेशन रूम पर है उनका ऑपरेशन किया जा रहा है , मामले की सूचना मिलते ही राठौर समाज के कई लोग उपस्थित हुए परिवार वालों का कहना है कि घटना होने के 2 घंटे बाद पुलिस घटनास्थल पहुंची मामले की सूचना मिलती ही आज शाम 5:00 बजे राठौर समाज के कई वरिष्ठ लोग घटनास्थल पहुंचे, उन्होंने मामले की निंदा करते हुए दुःख प्रकट किया , विसम्भर नाथ राठौर उर्फ पप्पू राठौर को ठीक-ठाक चेत में आने के बाद मामले की तहरीर थाने पर दी जाएगी पूरे राठौर समाज ने दुःख प्रकट करते हुए मामले की निंदा कर अपराधियों के ऊपर आक्रोश जताया है। सूचना मिलते ही राठौर समाज के- वरिष्ठ अधिवक्ता केदारनाथ सिंह राठौर, एडवोकेट दयाशंकर राठौर, राजेश राठौर, शंकर लाल राठौर, शिक्षक धर्मराज राठौर, शिक्षक जीतेंद्र राठौर, अनिल राठौर, सभासद बृज किशोर राठौर, धर्मेंद्र राठौर (स्वास्थ्य विभाग), पूर्व मंत्री सिद्ध गोपाल साहू जी एवं ग्रामीण सेवा फाउंडेशन के राष्ट्रीय युवा सचिव एवं इंडिया News24 उत्तर प्रदेश हेड व मीडिया खतरों का खिलाड़ी उप संपादक- मुन्नालाल राठौड़ घटनास्थल पहुंचे दुःख प्रकट करते हुए मामले की निंदा कर दोषियों के खिलाफ सभी ने आक्रोश जताया, राठौर समाज के लोगों ने कहा पीड़ित पप्पू राठौर की हालत कुछ ठीक होने के बाद, दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की जाएगी, दोषी कोई भी हो उसे कदापि बख्शा नहीं जाएगा, सजा दिलाने के लिए चाहे राठौर समाज के सभी लोगों को प्रदर्शन क्यों ना करना पड़े, पर अपराधियों को सजा जरूर दी जाएगी।