पुलिस अधीक्षक महोबा द्वारा पोलिंग पार्टियों के रवानगी स्थल का किया गया औचक निरीक्षण
आज दिनाँक 17.02.2022 को पुलिस अधीक्षक महोबा श्रीमती सुधा सिंह द्वारा जनपद की दोनों विधानसभाओं (230–महोबा व 231–चरखारी) के निर्वाचन के लिये आगामी दिनांक 20.02.2022 ( दिन-रविवार ) को होने वाले विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को सकुशल, शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व पारदर्शी कराने हेतु पोलिंग पार्टियों के रवानगी स्थल एवं मतगणना स्थल “ राजकीय पॉलीटेक्निक, महोबा ” का मौके पर जाकर औचक निरीक्षण किया गया ।
जिसमें पुलिस अधीक्षक द्वारा निरीक्षण के दौरान व्यवस्थाओं एवं तैयारियों का भौतिक सत्यापन किया गया एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिये बेहतर पुलिस प्रबन्धन किये जाने की समीक्षा की गई व समस्त पोलिंग पार्टियों की समय से रवानगी हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुये कहा कि किसी भी स्तर पर चूक पाए जाने पर सम्बन्धित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाही की जाएगी ।
पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देशित किया गया कि चिन्हित स्थानों में पर्याप्त पुलिस बल व बैरियर लगा दिये जाये अनावश्यक रुप से किसी को प्रवेश न दिया जाये, सभी वाहनों के पार्किंग की भी व्यवस्था मैपिंग के अनुसार कर ली जाये ।
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी नगर श्री रामप्रवेश राय, प्रशिक्षणाधीन क्षेत्राधिकारी श्री संगम कुमार, प्रभारी निरीक्षक यातायात श्री अनिरुद्ध कुमार सिंह सहित सम्बन्धित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।
*राजीव तिवारी*
*जनपद – महोबा – ब्यूरोचीफ*
Mob – 7380379599
WhatsApp – 7380379599