शोक सभा का आयोजन
जैतपुर कस्बे के बाईपास रोड स्थित उपजा के ब्लॉक कार्यालय में एक शोक सभा आयोजित कर पत्रकार साथी के पिताजी के निधन पर दिवंगत आत्मा को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
कुलपहाड़ नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी और लोकतंत्र सेनानी श्री मदन गोपाल अग्रवाल जी के निधन पर उपजा परिवार गहरा शोक व्यक्त करता है।
कुलपहाड़ निवासी राष्ट्रीय सहारा संवाददाता एवं यूपी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (उपजा) के तहसील अध्यक्ष श्री रामगोपाल अग्रवाल जी के पूज्य पिताजी एवं लोकतंत्र सेनानी श्री मदन गोपाल अग्रवाल जी का 94 वर्ष की आयु में आकस्मिक निधन हो गया। पत्रकार साथी के पूज्य पिताजी के निधन पर उपजा परिवार की ओर से दिवंगत आत्मा की शांति हेतु 2 मिनिट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति की ईश्वर से प्रार्थना की । भगवान इस शोक की घड़ी में शोकाकुल परिवार को धैर्य प्रदान करें। इस मौके पर उपजा जिलाध्यक्ष
महेंद्र द्विवेदी, संरक्षक लक्ष्मी प्रसाद गोस्वामी, कृष्ण कांत चौबे, योगेश चौबे, कुलदीप मिश्रा, विपिन तिवारी, राजेश कुमार, अनिल शर्मा मौजूद रहे