दरोगा के सामने हो रहा लाखों का जुआ लाखों की हारजीत की बाजी लगाते हुए का वीडियो वायरल,दरोगा पर 2 हजार रूपए लेने का आरोप।
जुए के फड़ में बादशाह अंदर तो बेगम बाहर भी करते लोग देखे जा रहे हैं।जुआरियों की रखवाली कर रहे पनवाड़ी थाने में तैनात,दरोगा बच्चा बाबू बुंदेला।नजरें बनाए रखने का नजराना 2 हजार रूपए ले रहे बच्चा बाबू बुंदेला।दरोगा बच्चा बाबू बुंदेला की मेहरबानी है तो साहब की क्या मजाल जो पकड़ ले ताश पत्तों सहित जुआरियों को।वायरल वीडियो में बच्चा बाबू बुंदेला (दरोगा) का कहना है कि मैं अकेला क्या कर सकता हूं।पनवाडी थाना क्षेत्र के नकरा गाँव के पास दुनई का बताया जा रहा जुए का फड़।जुए के फड़ में लाखों की हारजीत की बाजी लगाते हुए का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर हो रहा है वायरल।वायरल वीडियो में जुआरियों की रखवाली करते देखे जा रहे पनवाड़ी थाने में तैनात,दरोगा बच्चा बाबू बुंदेला।तो वहीं नजरें बनाए रखने का नजराना 2 हजार रूपए ले रहे बच्चा बाबू बुंदेला।जब जुआरियों पर पनवाड़ी थाने में तैनात दरोगा बच्चा बाबू बुंदेला की मेहरबानी है तो किसी की क्या मजाल जो पकड़ ले हार जीत की बाजी लगाते हुए जुआरियों को।बच्चा बाबू बुंदेला दरोगा पर 2 हजार रूपए लेकर नजरें फेरने का आरोप।वायरल वीडियो में साफ-साफ देखा जा रहा है कि किस तरह जुए के फड़ पर लाखों रुपए की गिनाई हो रही है।जुए के फड़ में बादशाह अंदर तो बेगम बाहर भी करते लोग देखे जा रहे हैं,जो लगा रहे हैं भारी रकम।तो वही जुए के फड़ के बगल में बैठे पनवाड़ी थाने में तैनात दरोगा बच्चा बाबू बुंदेला कार्रवाई करने से कर रहे हैं इनकार।वायरल वीडियो में बच्चा बाबू बुंदेला दरोगा का कहना है कि मैं अकेला क्या कर सकता हूं।लेकिन सबसे बड़ा सवाल तो यह है कि आखिर क्यों खाकी है जुआरियों के सामने देखी जा रही है नतमस्तक।वायरल वीडियो में खुलकर उड़ाई जा रही हैं आदर्श आचार संहिता की धज्जियां,नहीं हो रहा है महामारी के नियमों का पालन।लेकिन फिर भी वायरल वीडियो में बच्चा बाबू बुंदेला दरोगा देखें जा रहे हैं जुआरियों के सामने नतमस्तक।