मुढ़ारी सड़क की दुर्दशा
मुढ़ारी, महोबा। मुढ़ारी गांव को कुलपहाड़ से जोड़ने वाली मुख्य सड़क कई सालों बाद भी जैसी की तैसी अपनी दुर्दशा पर रो रही है। कई नेता आए और चले गए, वादे कर गए, आश्वासन दे गए लेकिन सड़क को कोई नहीं सुधार पाया।
अब तो गांव के लोग सड़क के नाम पर आने वाले नेताओं को शुभकामनाए देने का काम कर रहे हैं। गांव के एक वरिष्ठ पत्रकार ने अपनी फेसबुक पोस्ट पर लिखा है ” चरखारी विधानसभा के ग्राम मुढारी से कुलपहाड़ के लिए जाने वाली सड़क कि स्मरणीय एवं शानदार विकास कार्यों की अति शोभनीय छवि जो चर्चित नेताओं के चुनिंदा कार्यों को बयां कर रही है। ऐसे प्रसिद्ध जनप्रतिनिधियों को मुढारी ग्रामवासियो की तरफ से मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनायें। एवं उन्हें दोबारा टिकिट मिलने एवं रात्रि की घनघोर नींद के स्वप्न में विजय होने की अग्रिम बधाई 😜😜😜😜😜”
एक अन्य यूजर ने लिखा है ” ग्राम पंचायत मुढ़ारी✍️ की कोई नही सुनने वाला जबकि मुढ़ारी में इतने बड़े नेता है, जो विधायक और ब्लाक प्रमुख बनना चाहते है बो लोग भी इस बात पर गौर नहीं करते सिर्फ चाहते है की मुढ़ारी के लोग बोट दे”
गांव वालों ने इस सड़क के लिए कई बार संबंधित अधिकारियों और नेताओं से संपर्क किया लेकिन सभी नेताओं ने सिर्फ वोट के लालच में सड़क बनवाने का आश्वासन दिया लेकिन आज तक कोई भी इस कार्य को पूरा नहीं कर पाया।
यह सड़क कुलपहाड़ से मुढ़ारी, अकोना होते हुए छत्तरपुर मार्ग को जोड़ती है। जो कि विभिन्न गांव से होकर गुजरती है जिस कारण से इसमें कोई भी टोल नहीं पड़ता और इसी का फायदा उठाकर ओवरलोड ट्रक और अन्य वाहन गुजरते हैं। जिसका भार सड़क नहीं सहन कर पाती और अपनी किस्मत पर रोती रहती है।
अब देखते हैं आने वाले चुनाव में कौन सड़क की सुध लेता है।