थाना श्रीनगर की संयुक्त पुलिस टीम ने 03 नफर वारण्टी अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक महोबा श्रीमती सुधा सिंह के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोंकथाम एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे गिरफ्तारी अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक श्री आर0के0 गौतम व क्षेत्राधिकारी श्री उमेशचन्द्र के निकट पर्यवेक्षण में वारन्टी अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के तहत आज दिनांक 23.12.2021 को थाना श्रीनगर प्रभारी निरीक्षक श्री अनिल कुमार द्वारा संयुक्त पुलिस टीम का गठित की गयी। जिसमें प्रथम टीम के द्वारा अभियान के तहत परिवाद सं.2417/20 धारा 323/504 भादवि से सम्बन्धित वारन्टी अभियुक्त 1.चन्द्रभान पुत्र रामप्रसाद उम्र करीब 45 वर्ष 2.अमरचन्द्र पुत्र फूला अहिरवार उम्र करीब 26 वर्ष निवासी गण ग्राम ननौरा थाना श्रीनगर जिला महोबा को ग्राम ननौरा से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुये अभि.को संबंधित मान0 न्यायालय के समक्ष पेशी हेतु भेजा ।
इसी क्रम में द्वितीय टीम ने अभियान के तहत परिवाद सं.2134/21 धारा 323/504/506 भादवि से सम्बन्धित वारन्टी अभियुक्त जगदेव पुत्र मलखान उम्र 22 वर्ष निवासी इमिलियां थाना श्रीनगर जिला महोबा को गिरफ्तार किया बाद आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुये अभि.को संबंधित मान0 न्यायालय के समक्ष पेशी हेतु भेजा गया ।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्त-
1.चन्द्रभान पुत्र रामप्रसाद उम्र करीब 45 वर्ष
2.अमरचन्द्र पुत्र फूला अहिरवार उम्र करीब 26 वर्ष निवासी गण ग्राम ननौरा थाना श्रीनगर जिला महोबा ।
3.जगदेव पुत्र मलखान उम्र 22 वर्ष निवासी इमिलियां थाना श्रीनगर जिला महोबा