कलेक्ट्रेट सभागार में पेंशनर्स दिवस का आयोजन

पेंशनर्स दिवस का आयोजन

डीएम मनोज कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में पेंशनर्स दिवस का आयोजन किया गया।मौके पर पेंशनर्स की समस्याएं सुनीं गयीं तथा नवीनतम योजनाओं व पेंशन सम्बन्धी क्रियाकलापों की जानकारी दी गयी।

इस दौरान डीएम ने समस्त आहरण वितरण अधिकारियों को निर्देश दिए की जो भी पेंशन के प्रकरण लंबित हैं उन पर मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए समय से निस्तारण किया जाए। उन्होंने कहा कि कर्मचारी के सेवानिवृत्त होने के 6 माह पूर्व से ही पेंशन के पूरे प्रपत्र पूर्ण कराते हुए संपूर्ण कार्यवाही कर ली जाए ताकि संबंधित कर्मचारी को सेवानिवृत्ति के दिनांक को अनिवार्य देयों का भुगतान कर दिया जाए जिससे  कर्मचारी को पेंशन के लिए अनावश्यक विभागों का चक्कर न लगाना पड़े।उन्होंने वरिष्ठ कोषाधिकारी अटलराज भास्कर को निर्देशित करते हुए कहा कि पेंशनरों के बारे में विभागाध्यक्ष/ कार्यालयाध्यक्षों को विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराए जाने के लिए चेक लिस्ट भी उपलब्ध करा दी जाए जिससे समय से पेंशन प्रपत्र को भराकर अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके।उन्होंने कहा कि पेंशनरों का वास्तविक सम्मान तभी होगा जब सभी देयों का भुगतान समय सीमा के अंदर कर दिया जाए।

उन्होंने आयोजित पेंशनर्स दिवस में अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि आज जो समस्याएं प्राप्त हुई हैं उन पर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए कृत कार्यवाही से अवगत कराएं। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्त कर्मचारी का पेंशनर का प्रपत्र प्राप्त होने के बाद लंबित न रहे तत्काल कार्यवाही की जाए ताकि कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति से पूर्व छोटी-छोटी बातों पर समस्या न हो और कार्य शीघ्र ही निस्तारित हो जाए और संबंधित कर्मचारी परेशान भी न हो इसका आप लोग विशेष ध्यान दें।

वरिष्ठ कोषाधिकारी ने डीएम सहित समस्त कार्यालयाध्यक्ष कर्मचारियों एवं समस्त पेंशनर्स संगठनों के पदाधिकारियों सहित अन्य पेंशनरों का अभिवादन करते हुए पेंशन से संबंधित निस्तारण के सुझाव दिए तथा सभी का बैठक में धन्यवाद ज्ञापित किया।

बैठक में एडीएम नमामि गंगे जुबेर बेग, वरिष्ठ कोषाधिकारी अटलराज भास्कर, सूचना अधिकारी सतीश कुमार, वरिष्ठ लेखाकार अजय तिवारी, पूर्व प्राचार्य शिवकुमार गोस्वामी, बी के तिवारी, राम लाल आदि पेंशनर्स सहित सेवानिवृत्त कर्मचारी पेंशनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी गण मौजूद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top