हैंडपंप की हालत गंभीर
ख़बर रिछा गांव की है। जहां प्रधान ने हफ्तों पहले आश्वासन दिया था कि वो गांव के सभी नल, हैंडपंप सही करके गांव से पानी की समस्या को दूर करेगा। लेकिन आश्वासन देने के हफ्तों गुजरने के बाद भी एक भी नल ठीक नही हो सका।
गांव वालो ने बताया कि इस हैंडपंप से गांव के करीब 100 से ज्यादा लोग पानी का इस्तमाल करते है। जो की 15 दिन से खराब पड़ा है। जिसकी शिकायत गांव के प्रधान से की थी। तब प्रधान जी ने हैण्ड पम्प ठीक करने के लिए, गांव के बाहर लगे एक दुसरे हैण्ड पम्प से सारा समान निकाल कर गांव में लगे हैण्ड पम्प को ठीक करने की कोशिश की। लेकिन न तो गांव का हैण्ड पम्प ठीक हो पाया साथ ही जो गांव के बाहर सही दशा में था वो भी खराब कर दिया है।
अब गांव वालों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है। प्रधान जी को अभी पांच साल तक कोई भी समस्या नजर नहीं आ रही। हो सकता है जब चुनाव नजदीक हो तब जाकर हैण्ड पम्प में पानी आ जाए।
गांव वालो ने जिम्मदार अधिकारियो से गुजारिश की है कि प्रधान जी तो सुनते नही है। अगर कोई उनकी आवाज सुन रहा हो तो जल्दी से हैण्ड पम्प ठीक करने की कोशिश करें।
सांप लेकर जिला अस्पताल पहुंचा युवक
महोबा से हैरान कर देने वाला अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। जहां कुएं की सफाई कर रहे एक युवक को सांप ने अपना शिकार बना लिया. वह युवक पेशे से किसान है। सर्पदंश के चलते किसान की हालत खराब होने पर परिजनों ने उसे जिला अस्पताल (District hospital) में भर्ती कराया है। वहीं, किसान खुद को काटने वाले सांप को भी अपने साथ लेकर जिला अस्पताल पहुंच गया। अस्पताल में सांप को देखकर स्वास्थ्य कर्मियों में हड़कंप मच गया. वहीं, अस्पताल प्रशासन ने युवक का उपचार शुरू कर सांप को बाहर फिकवा दिया है।
दरअसल, मामला कबरई थाना क्षेत्र (Kabrai Police Station Area) के गुगौरा चौकी गांव (Gugaura Chowki Village) का है। जहां के रहने वाले मातादीन अहिरवार का 28 वर्षीय पुत्र महेंद्र कुएं की सफाई कर रहा था। उसी दौरान सांप ने युवक को डस लिया। महेंद्र की हालत नाजुक हो गई, जिसे आनन-फानन में परिजनों ने इलाज के लिए महोबा जिला अस्पताल लाया है।
युवक के हाथों में सांप को देखकर जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में तैनात स्वास्थ्य कर्मियों में हड़कंप मच गया। हालांकि अस्पताल प्रशासन ने सांप को अस्पताल के बाहर छुड़वा दिया है। जिसके बाद जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में तैनात डॉक्टर की देख-रेख में उसका उपचार शुरू किया गया। फिलहाल युवक की हालत स्थिर बनी हुई है।