अवैध शराब में लिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी

अवैध शराब में लिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी

जनपद में अवैध शराब के निष्कर्षण, बिक्री एवम् परिवहन की रोकथाम व इसमें लिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कुलपहाड़ पुलिस टीम ने 50 लीटर अवैध शराब सहित 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार। 

गांव चुरारी थाना कुलपहाड़ में दो प्लास्टिक के ड्रम में 50 लीटर से ज्यादा कच्ची देसी शराब को बरामद किया गया है। जिसके साथ पुलिस ने दो महिलाओं को भी गिरफ्तार करके जेल भेजा दिया है। गिरफ्तार की गई महिलाएं सोनम कबूतरा पत्नी जितेंद्र कबूतरा उम्र 30 वर्ष एवम वर्षा कबूतरा पत्नी मनीष कबूतरा उम्र 22 वर्ष है।

इनके पास से मौके पर बरामद 15 कुंतल लहन को क्षेत्रधिकारी कुलपहाड़ की मौजूदगी में नष्ट किया गया।

 प्रत्येक थाने/कार्यालय/आवासीय परिसर में स्वच्छता हेतु चला विशेष साफ-सफाई अभियान

खुशी के आंसू 

हुआ यूं कि मेरी ड्यूटी कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व पर श्री राम नगरी साकेत पेट्रोल पंप फोर लेन ओवरब्रिज के नीचे लगी हुई थी। एक परिवार गोरखपुर से शादी समारोह में शामिल होकर वापस गोंडा जाने के लिए मेरे ड्यूटी प्वाइंट पर कानपुर डिपो की रोडवेज बस से उतरा ।

थोड़ी देर में  एक महिला गोद में बच्चा लिए हुए रोते हुए मेरे पास आई और बोली कि साहब मेरा पर्स उस बस में रह गया है जिस बस से मैं उतरी । पर्स में जेवरात वा 700000रुपए नगदी है। मैने उस महिला को ढांढस बंधाते हुए बस का नंबर पूछा तो नही बता पाई । फिर मैने कहा आपके पास टिकट है तो बोली हां साहब । मैने उस महिला और उसके पति से टिकट लिया जिसमे उस बस का नंबर लिया  और बाइक से उसके पति के साथ उस बस का पीछा करने के लिए निकल लिया। बस अयोध्या बस स्टैंड से कानपुर के लिए निकल चुकी थी करीब 15 किलोमीटर जाने के बाद बस मिल गई बस को रुकबाकर महिला के  पति से कहा कि देखिए कौन सी सीट पर बैठे थे वह गया और जिस सीट पर बैठा था पर्स उसी पर रखा मिल गया बड़ी खुशी हुई और वापस आकर उस महिला को उसको पर्स सही सलामत मिल गया 😊।

अयोध्या पुलिस को खुशी के आंसू पोछते हुए धन्यवाद देकर चली गई 😊

From Ayodhya police

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *