परिवारवादियों की सरकारो ने किसानों को सिर्फ गुमराह किया – मोदी

योजनाओं के लोकार्पण के साथ प्रधानमंत्री ने सभा को किया सम्बोधित

जो पिछड़ापन कभी बुन्देलखंड की पहचान बना था आज उसी बुन्देलखंड में विकास की गंगा बह रही है। यह कहना है बुन्देलखंड के जिला महोबा आए हुऐ हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सेना के तीन हेलीकॉप्टरों की सुरक्षा के साथ महोबा पहुंचे। महोबा पुलिस लाइन ग्राउंड से उन्होंने विपक्ष पर हमला करते हुए यूपी चुनाव का शंखनाद किया। पीएम ने अर्जुन सहायक परियोजना समेत 3264.74 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण किया।  महोबा से प्रधामनंत्री नरेन्द्र मोदी ने महोबा, ललितपुर, बांदा व हमीरपुर में 3240 करोड़ की अर्जुन सहायक परियोजनाओं, भावनी बांधन परियोजनाओं, रतौली बांध परियोजना, मसगांव-चिल्ली स्प्रिंकलर परियोजना का लोकापर्ण किया है।

महोबा में प्रधानमंत्री ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि आये हुए लोगों को बुंदेली भाषा बोलते हुए स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने कहा कि गुलामी के उस दौर में भारत में नई चेतना जगाने वाले गुरुनानक देव जी का आज प्रकाश पर्व भी है।

– मैं देश और दुनिया के लोगों को गुरु पूरब की भी शुभकामनाएं देता हूं।

– आज ही भारत की वीर बेटी, बुंदेलखंड की शान, वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की जयंती भी है।

– बीते 7 सालों में हम कैसे सरकार को दिल्ली के बंद कमरों से निकालकर देश के कोने-कोने में ले आए हैं, महोबा उसका साक्षात गवाह है।

– ये धरती ऐसी योजनाओं, ऐसे फैसलों की साक्षी रही है, जिन्होंने देश की गरीब माताओं-बहनों-बेटियों के जीवन में बड़े और सार्थक बदलाव किए हैं।

– समय के साथ यही क्षेत्र पानी की चुनौतियों और पलायन का केंद्र कैसे बन गया?

– क्यों इस क्षेत्र में लोग अपनी बेटी को ब्याहने से कतराने लगे, क्यों यहां की बेटियां पानी वाले क्षेत्र में शादी की कामना करने लगीं।

– इन सवालों के जवाब महोबा के लोग, बुंदेलखंड के लोग जानते हैं।

– बुंदेलखंड को लूटकर पहले की सरकार चलाने वालों ने अपने परिवार का भला किया।

– आपका परिवार बूंद-बूंद के लिए तरसता रहे, इससे उनको कोई सरोकार नहीं रहा।

– दशकों तक बुंदेलखंड के लोगों ने लूटने वाली सरकारें देखीं हैं।

 पहली बार बुंदेलखंड के लोग, यहां के विकास के लिए काम करने वाली सरकार को देख रहे हैं।

– वो उत्तर प्रदेश को लूटकर नहीं थकते थे, हम काम करते-करते नहीं थकते हैं।

– किसानों को हमेशा समस्याओं में उलझाए रखना ही कुछ राजनीतिक दलों का आधार रहा है।

– ये समस्याओं की राजनीति करते हैं और हम समाधान की राष्ट्रनीति करते हैं।

– केन-बेतवा लिंक का समाधान भी हमारी ही सरकार ने निकाला है, सभी पक्षों से संवाद करके रास्ता निकाला है।

– परिवारवादियों की सरकारें किसानों को सिर्फ अभाव में रखना चाहती थीं।

– वो किसानों के नाम से घोषणाएं करते थे, लेकिन किसान तक पाई भी नहीं पहुंचती थी।

– जबकि पीएम किसान सम्मान निधि से हमने अब तक 1 लाख 62 हज़ार करोड़ रुपए सीधे किसानों के बैंक खातों में भेजे हैं

– हम बुंदेलखंड से पलायन को रोकने के लिए इस क्षेत्र को रोज़गार में आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

– बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे और यूपी डिफेंस कॉरिडोर भी इसका एक बहुत बड़ा प्रमाण है।

मंच पर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, सीएम योगी आदित्यनाथ, केंद्रिय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, प्रदेश के जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह एवं यूपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह मौजूद रहे। 

KHABAR MAHOBA NEWS

अमन तिवारी, महोबा

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *