हरवंश राठौर इंटर कॉलेज में सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन
बेलाताल,महोबा। हरवंश राठौर इंटर कॉलेज में सांसद खेल स्पर्धा हुई संपन्न, विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने लिया हिस्सा।
जैतपुर के हरवंश राठौर इंटर कॉलेज में सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन किया गया। खेल प्रतियोगिता में राजकीय हाई स्कूल लमौरा, हरवंश राठौर इंटर कॉलेज जैतपुर, अटल ज्योति इंटर कॉलेज जैतपुर, बालाजी आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुढारी सहित अन्य विद्यालयों के बच्चों ने कबड्डी व दौड़ प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर भाग लिया । सांसद खेल स्पर्धा का जैतपुर के ग्राम प्रधान छोटेलाल ने फीता काटकर शुभारंभ किया । खेल में प्रतिभाग करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया । बालक वर्ग जूनियर कबड्डी में बालाजी आदर्श विद्यालय मुढारी की टीम विजेता रही तो बालिका वर्ग जूनियर कबड्डी में हरवंश राठौर इंटर कॉलेज की टीम ने बाजी मारी । 100 मीटर दौड़ जूनियर बालक वर्ग में राजकीय हाई स्कूल लमौरा के छात्र सोनू तो वहीं 200 मीटर दौड़ में हरवंश राठौर इंटर कॉलेज के राजीव प्रथम रहे और जूनियर बालिका वर्ग की 100 मीटर दौड़ में प्रगति राजपूत हरवंश राठौर इंटर कॉलेज का प्रथम स्थान रहा । 200 मीटर दौड़ में अटल ज्योति इंटर कॉलेज की साधना ने बाजी मारी 400 मीटर जूनियर वर्ग में जीजीआईसी जैतपुर की छात्रा माया प्रथम रही तो वहीं बालक वर्ग में बालाजी आदर्श विद्यालय के छात्र दिनेश ने बाजी मारी 400 मीटर सीनियर वर्ग की दौड़ में बालिका वर्ग में अटल ज्योति की छात्रा वंदना ने तो बालक वर्ग में हरवंश राठौर इंटर कॉलेज के पीयूष ने बाजी मारी । 800 मीटर दौड़ सीनियर बालिका वर्ग में हरवंश राठौर इंटर कॉलेज की छात्रा कल्पना प्रथम तो वहीं बालक वर्ग में इसी विद्यालय के छात्र राजीव प्रथम रहे ।
ग्राम प्रधान छोटेलाल अहिरवार ने कहा कि इस तरह की स्पर्धाएं बच्चों में मौजूद ऊर्जा को सही रास्ता प्रदान करती हैं। सांसद खेल स्पर्धा एक बेहतरीन विचार है, जिसके माध्यम से ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।
ग्राम पंचायत सचिव अर्चना गुप्ता ने बताया कि सांसद खेल स्पर्धा कार्यक्रम में जिस तरह से खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया है उससे यह तय है कि यह बच्चे कल ओलंपिक तक का सफर तय करेंगे।
विद्यालय के प्रबंधक दिलीप कुमार राठौर ने सबका आभार व्यक्त किया । इस मौके पर राजकीय हाई स्कूल लमौरा के प्रधानाचार्य जगदेव प्रसाद वर्मा ,हरवंश राठौर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य गिरजा शंकर राठौर ,अध्यापक गौरव कुमार, जितेंद्र कुमार ,आनंदी प्रजापति हेमंत कुमार अरुण कुमार जितेंद्र कुमार अरुण रेफरी प्रदीप कुमार, बालाजी आदर्श विद्यालय के प्रबंधक रणधीर सिंह ,अध्यापिका गरिमा राठौर, श्रीदेवी पाठकार पूर्ति पाठक सहित विभिन्न विद्यालयों के अध्यापक व बच्चे मौजूद रहे।
कांग्रेस की प्रतिज्ञा रैली तैयारी
महोबा पर कांग्रेस की प्रतिज्ञा रैली तैयारी को लेकर बैठक का श्रीनगर रोड में सिद्ध बाबा स्थान के सामने महोबा पर आयोजन किया गया ।
जिसमें प्रियंका गांधी के महोबा आगमन की पूरी तैयारी को लेकर रैली को सफल बनाने के लिए रणनीति बनाई गई। भारी से भारी संख्या मैं लोगों के लाने का प्लान बनाया गया। 2022 की तैयारी को लेकर पूरी रणनीति बनाई गई। कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि हम 2022 में भारतीय जनता पार्टी का डटकर मुकाबला करेंगे। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि माननीय प्रियंका गांधी जी उत्तर प्रदेश पर पूरी मजबूती के साथ कांग्रेस पार्टी को चुनाव लड़ाएगीं। माननीय प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश पर सभी जगह बहुत अच्छी तैयारी कर ली है उत्तर प्रदेश की जनता इस बार प्रियंका गांधी को चेहरे को देखते हुए फुल सपोर्ट करेंगे, उन्होंने कहा प्रियंका गांधी के चेहरे पर इंदिरा गांधी की छवि और गुण नजर आ रहे हैं वह इंदिरा गांधी की तरह देश पर अलग पहचान बनायेंगी। कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि गांधी परिवार ने देश की खातिर अपनी जान गवा दी हैं l गांधी परिवार की कुर्बानियां देश की जनता को अभ भी याद है इस बार उत्तर प्रदेश की जनता माननीय प्रियंका गांधी के कार्यकुशलता को देखते हुए कांग्रेस पार्टी को सपोर्ट करेगी।
बैठक कार्यक्रम में मौजूद रहे-राष्ट्रीय सचिव प्रदीप नाखाले, राष्ट्रीय सचिव-विधायक सत्यनारायण पटेल, विधानसभा चुनाव 2022प्रभारी, रघुवीर संधू, प्रदेश महासचिव राहुल राय, प्रदेश सचिव अखिलेश शुक्ला, महोबा जिला अध्यक्ष-तुलसीदास लोधी ,उपाध्यक्ष – संतोष कुमार धुरिया, शहशाह अली, प्रमोद निरंजन, प्रियंका, रचना, माया भारती, राजू सिंह तथा इत्यादि कांग्रेस पार्टी के सदस्यगण मौजूद रहे शांतिपूर्ण ढंग से बैठक का कार्यक्रम संपन्न किया गया।