महोबा आये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

महोबा आये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

यूपी के महोबा जिले में 19 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के प्रस्तावित कार्यक्रम से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार को शहर के दौरे पर आये।  बुधवार को सुबह उनके दौरे से पहले आईजी व कमिश्नर ने अर्जुन बांध चरखारी में बने हेलीपैड का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया था। करीब 11 बजे मुख्यमंत्री योगी जी का अर्जुन बांध चरखारी पहुंचे। वहां पहुंच कर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सीएम का जोरदार स्वागत किया।

 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन की तैयारियों में प्रशासन और पार्टी के कार्यकर्ता जी जान से जुटे हुए हैं। उन्होंने भी कार्यकर्ताओं को निराश नहीं किया और अपने तय समय पर योगी आदित्यनाथ का उड़न खटोला से अकठौहां के पास बने हेलीपैड पर पहुंच गया। वंदे मातरम और जय श्री राम के नारों के बीच भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने योगी आदित्यनाथ का भव्य स्वागत किया।

मुख्यमंत्री ने अर्जुन सहायक परियोजना तथा पुलिस लाइन ग्राउंड का स्थलीय निरीक्षण किया। पुलिस लाइन ग्राउंड में ही प्रधानमंत्री जी की सभा का कार्यक्रम प्रस्तावित है। फूलों से सजी अर्जुन बांध की प्राची शोभायमान हो रही थी ।योगी आदित्य ने निरीक्षण के बाद अर्जुन बांध की लंबाई चौड़ाई और क्षेत्रफल के विषय में भी मौजूद अधिकारियों से जानकारी दी और बांध पर खड़े होकर लोगों का अभिवादन भी स्वीकार किया और आम जनमानस को प्रणाम भी किया । सुबे के मुखिया के अर्जुन बांध निर्माण के दौरान भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता काफी उत्साहित नजर आए और उन्होंने जय श्री राम और वंदे मातरम जय घोष का जोरदार उच्चारण किया ।अर्जुन बांध के निरीक्षण के बाद योगी आदित्यनाथ अपने हेलीकॉप्टर पर सवार होकर महोबा के लिए रवाना हुए। तथा पीएम के कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों और जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक करके उनको जरुरी दिशा निर्देश दिए। इसके बाद झांसी के लिए रवाना हो गए।

कृपया रोटी का एक भी टुकड़ा बर्बाद न करें ,

जिस रोटी को हम एसी डाइनिंग टेबल पे बैठ कर खाते हैं,

उसको पैदा करने वाले को देखिये कहा बैठ कर खाते है। 

अकेली विवाहिता के साथ सामूहिक बलात्कार

महोबा जिले के श्रीनगर क्षेत्र में घर मे अकेली विवाहिता के साथ सामूहिक बलात्कार का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है।

अपर पुलिस अधीक्षक आर0 के0 गौतम ने बताया कि मवई गांव में 8 नवम्बर को घटना दोपहर के समय हुई जब महिला घर मे अकेली थी। उसका पति समेत परिवार के अन्य लोग खेतो पर काम के लिए गए थे। तभी मौका पाकर असलहों से लैस गांव के ही तीन दबंग युवक घर मे घुस गए। उन्होंने अकेली महिला के साथ बारी-बारी से बलात्कार किया। बाद में आरोपियों ने घटना की शिकायत पुलिस में किये जाने पर महिला को परिवार समेत मार देने की धमकी दी और भाग गए।

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि महिला ने शाम को खेत से घर लौटने पर परिजनों को मामले की जानकारी दी। पीड़िता ने पुलिस को इस मामले की शिकायत सौपी है। जिसके बाद पुलिस ने तीनों दबंगो छोटे सिंह,नन्हू राजा व कल्लू राजा के खिलाफ नामजद मुकदमा आईपीसी की धाराओं 452,376 में दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू की है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *