पति पत्नी को किया लहूलुहान
चरखारी,Mahoba News। खबर चरखारी कोतवाली क्षेत्र के नौसारा गांव की है जहाँ दामोदर निवासी नौसारा का मिट्टी के दीपक और घड़े बनाने का काम है। आज जब दामोदर ने मिट्टी के दीपक और मिट्टी के घड़े को पकाने के लिए लगाए तो उस दामोदर के भट्टे पर बीती रात ईश्वर पुत्र भागीरथ ,राजू अहिरवार पुत्र ईश्वरदास ने में तोड़फोड़ कर दी।
मटकी फूटने की आवाजें सुन दामोदर और उसकी पत्नी भट्टे के पास पहुंचे । जहां देखा कि गांव के ही ईश्वर और राजू उसके मिट्टी के बर्तनों का भट्टा तोड़ रहे हैं। जिस पर उन्होंने मना किया तो यह बात उन लोगों को नागवार गुजरी और उन्होंने हाथ में लिए कुल्हाड़ी और डंडों से दामोदर और उसकी पत्नी को मारना शुरू कर दिया। कुल्हाड़ी के एक ही बार में दामोदर का सर फट गया वहीं उसकी पत्नी को लाठी-डंडों से पीटा जिससे उसके हाथों में और पैरों में गंभीर चोटें आई है।दामोदर ने चरखारी कोतवाली में फोन किया तो मौके पर पुलिस पहुंची और दोनों घायलों को 108 एंबुलेंस में चरखारी लेकर आयी। जहां डॉक्टरों ने उन दोनों का उपचार किया लेकिन पीड़ित दामोदर निवासी नौशारा ने अस्पताल के कर्मचारियों पर लगाया है कि मेडिकल परीक्षण करने पर अस्पताल के कर्मचारियों पैसे की मांग की। दामोदर की तहरीर पर पुलिस ने मामले को दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दविश देना शुरू कर दिया है।
उप जिलाधिकारी व अपर जिलाधिकारी ने किया बूथों का निरीक्षण
चरखारी, महोबा। उप जिलाधिकारी पीयूष कुमार जयसवाल व अपर जिलाधिकारी ने वूथों का निरीक्षण करते हुए मतदान बूथों पर मतदाता पंजीकरण हेतु विशेष अभियान दिवस को मनाया।
लोकसभा/विधान सभा मतदाता सूची 2022 का संक्षिप्त पुनरीक्षण, नामावली निर्वाचन में नये मतदाताओं के नाम जोड़ने, त्रुटि पूर्ण नाम हटाने,मतदान स्थलों के पतो को बदल कर दूसरे स्थल पर नाम जुडवाने, फार्म 6ए प्रवासियों के नामावाली में नाम सम्मिलित कराने के लिए संबंधित वूथ पर वीएलओ ने विशेष शिविर लगाकर फार्म जमा करने का काम किया। इस माह30 नवंबर 2021 तक मतदान केंद्रों प आगामी 13 नवंबर, 21 नवंबर, 27 नवंबर ,को मतदाता बनने के लिए विशेष अभियान दिवस मनाया जाएगा।
नगर सेक्टर प्रभारी ईओ केके सोनकर ने कस्बा के राजकीय गंगा इंटर कॉलेज, बालिका इंटर कॉलेज ,जयंती देवी, छैल बिहारी, नवीन पाठशाला जयेंद्र नगर स्थित आदि 21 वूथो का निरीक्षण।