चरखारी के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में किया गया कला प्रदर्शनी का आयोजन

By khabarmahoba.in Mar 17, 2023

KHABAR MAHOBA News
नवीनतम टी एल एम के माध्यम से होगी शिक्षा पद्धति विकसित- ए.डी.एम.रामप्रकाश जी
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चरखारी जनपद महोबा में जनपद स्तरीय कला उत्सव, कला प्रदर्शनी (दो दिवसीय) का समापन समारोह मुख्य अतिथि ADM अपर जिला अधिकारी रामप्रकाश (वित्त एवं राजस्व महोबा) द्वारा किया गया एवं नवाचार टी. एल. एम.मेला एवं कला प्रदर्शनी के प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए

प्रदर्शनी में 500 से अधिक पेंटिंग,लगाई गई जिसमे 103 शिक्षको एवं 300 प्रशिक्षुओं ने प्रतिभाग किया सभी ने अपनी अपनी पेंटिंग कला बनाकर प्रदर्शनी में प्रदर्शन दिखाया, एडीएम रामप्रकाश ने कहा कि आप सभी शिक्षको ने जिस मेहनत के साथ आप सभी ने टी एल एम एवं पेंटिंग कला में प्रदर्शन दिखाया इसी प्रकार आप सभी शिक्षक नए – नए नवाचार के साथ बच्चो को पढ़ाए जिससे बच्चो का भविष्य उज्ज्वल हो एवं NEP राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के बारे में चर्चा की, एवं सभी को NEP 2020 का विस्तृत अध्ययन करने के लिए प्रेरित किया इस कार्यक्रम का आयोजन डायट प्राचार्य श्री गिरधारी लाल कोली के नेतृत्व में किया गया कार्यक्रम में वरिष्ठ प्रवक्ता संतोष कुमार सक्सेना व इस कार्यक्रम के संयोजक कला प्रवक्ता श्री जयराम कुटार,कार्यक्रम सह संयोजक प्रवक्ता श्री मनीष केसरवानी, श्री आशुतोष कुमार, श्री रणधीर दत्त रंजन,श्री राजू सरोज, श्रीमती दिव्या श्रीवास्तव, श्री राजेंद्र कुमार,सहित परिषदीय विद्यालयों के शिक्षको अशोक कुमार शुक्ला,स्नेहलता शुक्ला, प्रतिज्ञा त्रिवेदी, आभा, भावना सुल्लेरे,साधना शुक्ला,रानी वर्मा,धर्मेंद्र कुमार, जीतेंद्र कुमार,कालीचरन कुशवाहा, सहित ने टी एल एम, व पेंटिंग बनाकर प्रदर्शन दिखाया एवं प्रशिक्षुओं ने भी कला उत्सव,एवं टी एल एम मेला में अपनी अपनी प्रतिभाएं दिखाई भारी संख्या के शिक्षको एवं प्रशिक्षु मौजूद रहे
ब्यूरो रिपोर्ट खबर महोबा

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *