चेहुल्लम के ताजिए को शिया समुदाय ने किया कर्बला में सुपर्दे खाक
चरखारी (महोबा) चरखारी में प्रतिवर्ष की भांति शिया समुदाय द्वारा प्रशासन की अनुमति मिल जाने पर चेहल्लम के ताजिए को नगर के जनाब असगर अब्बास के घर से मातमी धुनों एवं बैंड बाजे के साथ निकाला गया, ताजिया की सुरक्षा में प्रशासन एवं पुलिस भी पूरी तरह से मुस्तैद दिखा, मातमी धुनों के साथ ताजिया नगर के गोलाघाट से होते हुए धीमे धीमे पचराहा पहुंचा जहां पर स्थित कर्बला में ताजिया को सुपुर्द ए खाक किया गया, इसमें शिया समुदाय के इमरान रिजवी, जिल्ले अबरार, वाकर अब्बास, एनुल अब्बास सहित तमाम शिया समुदाय के लोग शामिल रहे, शिया समुदाय के लोगों से बात करने पर उन्होंने बताया कि इस त्यौहार मैं शिया समुदाय हजरत इमाम हुसैन के गमों को ताजा करते हैं, हजरत इमाम हुसैन के 40 वे के दिन सिया लोग मातम के साथ गमी मनाते हैं एवं दुनिया को कर्बला की याद दिलाते हैं।
वृद्ध की ट्रैक्टर से दबकर मौत
चरखारी (महोबा )आज चरखारी तहसील के अकठौहा गांव निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग जयपाल पुत्र मथुरा प्रसाद राजपूत जब अपने खेतों पर भैंस चरा रहा था तभी उड़द की फसल को लेने जा रहा ट्रैक्टर जो खेत पर बैक हो रहा था , वृद्ध को लोगों द्वारा एक तरफ होने की आवाज लगाने एवं ट्रैक्टर की आवाज को भी ना सुन पाने के कारण बुजुर्ग ट्रैक्टर के पीछे आ गया एवं ट्रैक्टर की चपेट में आ गया और ट्रैक्टर के पहिए से दब जाने के कारण वृद्ध की मौत हो गई मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पंचनामा की प्रक्रिया एसआई विनोद द्वारा पूरी की गई
ग्राम जैलवारा का एक दलित ग्रामीण न्याय के लिए दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर,
बताते चलें मामला थाना अजनर अंतर्गत आने वाले गांव जैलवारा जनपद महोबा उत्तर प्रदेश के एक दलित व्यक्ति अशोक कुमार का है जो दिनांक 24 -9- 2021 को समय करीब 8:00 बजे अपने जानवर सूअर नदी के किनारे रपटा पर चरा रहा था तभी अखिलेश, राकेश ,वीर सिंह, पुत्रगण जरेबदास निवासी जैलवारा आए और लाठी-डंडों से हमला कर घायल कर दिया और पकड़ कर अजनर थाने ले गए वहां से पीड़ित को धारा 151 में चालान करा कर बेलाताल पीएचसी में मेडिकल कराया। जिसकी रिपोर्ट पीड़ित के पास है लेकिन पीड़ित का अभी तक कोई मुकदमा नहीं लिखा गया है पीड़ित न्याय के लिए दर-दर भटक रहा है तथा पीड़ित पर राजीनामा का भी दबाव बनाया जा रहा है पीड़ित ने कुलपहाड़ सीओ से न्याय की गुहार लगाई है। तथा अजनर थाना अध्यक्ष पर न्याय न देने का आरोप लगाया है
देखते हैं ऐसे प्रकरणों पर पुलिस का क्या नजरिया बनता है पीड़ित को न्याय मिल पाता है या नहीं यह तो वक्त ही तय करेगा।