Mahoba news || महोबा जिले की आज 21.09.2021 की खबरें

By FREE THINKER Sep 21, 2021

प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ आभियान चलाया

पनवाड़ी। पनवाड़ी थाने के काजीपुरा तालाब में प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जिसमें तालाब की सरकारी जमीन पर जिन भूमाफियाओं ने कब्जा जमा रखा था उन सभी जमीनों पर प्रशासन का बुलडोजर चल गया। तालाब की सरकारी 2.79 हेक्टेयर की जमीन पर 15 माफियाओं ने कब्जा जमा रखा था उन सभी भू माफियाओं पर एफ आई आर के निर्देश दिए गए हैं।

कुलपहाड़ पुलिस ने चलाया चेकिंग आभियान

कुलपहाड़। कुलपहाड़ पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान जिसमें लगभग दो दर्जन से ज्यादा गाड़ियों के चालान किए गए। सभी ने 500 से 1500 रूपए तक के चालन भरे चेकिंग अभियान से लोगों में हड़कंप मच गया। यह सघन चेकिंग अभियान कुलपहाड़ पुलिस ने कोतवाली के सामने चलाया।

पुस्पेंद्र सिंह चंदेल सहित कई लोगों के खिलाफ़ वॉरंट जारी

महोबा। महोबा जिले में 9 साल पहले कल्याण सागर तालाब में 3 लोगों के शव जो गांधीनगर निवासी संजय सिंह के पुत्र अजय सिंह पुत्री रिया सिंह व साला दीपक सिंह के पाए गए थे। तीनों बच्चे 15 अगस्त 2012 को लापता हो गए थे इसके 2 दिन बाद 17 अगस्त 2012 को कल्याण सागर तालाब में तीनों शव तैरते हुऐ मिले। उन तीनों बच्चों की मौत को लेकर शहर में आक्रोश पैदा हो गया था जिसमें उस समय के विभिन्न संगठनों से जुड़े पदाधिकारी राजनैतिक व्यक्ति एवं जनप्रतिनिधियों ने एक होकर पुलिस के विरोध में नारे लगाए तथा शव को सड़क पर रखकर जाम लगाया था।

इस मामले में तत्कालीन शहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार कौशिक द्वारा तत्कालीन नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा अनुरागी, भाजपा नेता पुष्पेंद्र सिंह चंदेल, पूर्व विधायक श्री मदन सिंह सहित 17 लोगों पर अभियोग पंजीकृत किया था। मामले में अब अपर सत्र न्यायाधीश एसटीसी की अदालत ने वर्तमान सांसद, पूर्व विधायक समेत दर्जन भर से अधिक लोगों को समन एवं वारंट भेजा है। वारंट जारी होने के बाद जिले के जनप्रतिनिधियों व अन्य नेताओं के हड़कंप मच गया है।

पहाड़ पर मिला गांव के युवक का शव

भंडारा। महोबा जिले के श्रीनगर थाना क्षेत्र के भंडारा गांव में 25 वर्षीय ब्रजेश पुत्र मुकुंदी लाल का शव पहाड़ में बने कुंड में पाया गया । बृजेश काफी समय से बीमार चल रहा था जिसके चलते हो रविवार को घर से गायब हो गया घर वालों ने सभी जगह देखा परंतु उसका कहीं पता नहीं चला मंगलवार को सुबह कुंड में उसका शव मिलने से घरवालों के बुरा हाल हो गया पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

आकाशीय बिजली गिरने से मौत

बिहारी। कोतवाली क्षेत्र के बिहारी गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई मौके पर पहुंची पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है आज जब रामकिशन खेतों में फसल की कटाई कर रहा था तभी बारिश होने लगी जिसके कारण वह घर वापस लौट रहा था तभी अचानक आशा आकाशीय बिजली उसके ऊपर आकर गिर गई जिससे रामकिशन के घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई रामकिशन की अचानक मौत से घर एवं गांव में कोहराम मच गया उसकी हालत देखकर सभी ग्रामीण शोक में डूबा गए। रामकिशन केशव को चरखारी के उप जिलाधिकारी द्वारा पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *