सदगुरु नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन
अजनर में परम पूज्य स्वामी ब्रह्मानंद जीके 38 वें निर्वाण दिवस के उपलक्ष्य में किया गया सदगुरु नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन,
जिसमें सदगुरु नेत्र चिकित्सालय जानकीकुंड से आए चिकित्सकों द्वारा क्षेत्र से आए मरीजों का किया गया नेत्र परीक्षण और मोतियाबिंद के मरीजों को निशुल्क आपरेशन हेतु फ्री बस सेवा द्वारा जानकीकुंड चित्रकूट ले जाया गया, शिविर आयोजन में जीतू प्रधान जी मगरिया, मुकेश राजपूत जनसेवक भरवारा, नन्हे प्रधान जी अजनर का विशेष सहयोग रहा !
अर्जुन बांध में मिला 17 वर्षीय युवती का शव
खबर महोबा जिले के कोतवाली चरखारी की है जहा बीती रात एक लड़की घर से गायब हो गए जिसका शव सुबह अर्जुन बांध में तैरता हुआ पाया गया।
चरखारी कोतवाली क्षेत्र के अकठोहा गांव की एक 17 वर्षीय युवती नेहा यादव पुत्री नरेश यादव बीती रात लापता हो गई। घरवालों ने कहा थी जगह तलाश करने किया लेकिन नेहा का कहीं पता नहीं चला। कल अर्जुन बांध में एक लडकी का शव तैरता देख वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी पुलिस की सूचना पर घर वालों ने लड़की की शिनाख्त की। नरेश यादव ने अपनी लड़की की यह हालत देख हत्या की आशंका व्यक्त की।
चरखारी कोतवाली के एसआई मुवीन अली ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जरूरी कार्रवाई के निर्देश दिए।
पति पत्नी ने फांसी लगाकर जान दी
बरवाई गांव में घरेलू विवाद के चलते गर्भवती पत्नी का गला घोटने के बाद उसके पति ने भी फांसी लगा ली जिससे दोनों की मौत हो गई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी है।
खबर महोबा जिले के बरौली गांव की है जहां गोमती की शादी बुद्धू अनुरागी के पुत्र भूपेंद्र के साथ हुई थी भूपेंद्र क्रेशर प्लांट में वेल्डिंग का काम करता था शादी के 6 महीने बाद ही भूपेंद्र अपनी पत्नी को पति के साथ अकेला रहने लगा था मंगलवार की सुबह गोमती और भूपेंद्र का शव मकान के अंदर रस्सी के फंदे मे कसा मिला।
जिस घर में एक महीने बाद खुशियां आने वाले थे अब एक साथ दो अखियां निकलने से पूरे गांव में मातम छाया हुआ है गोमती 8 महीने की गर्भवती थी।
तत्कालीन थाना अध्यक्ष देवेंद्र शुक्ला के बर्खास्तगी रद्द
कबरई के व्यापारी इंद्रकांत की मौत के मामले में तत्कालीन थाना अध्यक्ष देवेंद्र शुक्ला व सिपाही अरुण यादव को बर्खास्त किया गया था। इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा ने बर्खास्तगी के लिए दरोगा देवेंद्र कुमार शुक्ला की याचिका मंजूर करते हुए बर्खास्तगी रद्द कर दी है। देवेंद्र शुक्ला का कहना था कि वर्ग आज बर्खास्तगी का आदेश गलत है।
इस मामले में एसपी को छोड़कर सभी आरोपी जेल में है इस मामले में तत्कालीन एसपी मणिलाल पाटीदार तत्कालीन थानाध्यक्ष कबरई देवेंद्र कुमार शुक्ला सिपाही अरूण यादव व दो व्यापारियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज किया गया था।
क्रेशर व्यापारी की स्मृति में नगर वासयों ने निकाला कैंडल मार्च
कबरई के व्यापारी स्वर्गीय इंद्र कांत त्रिपाठी की स्मृति में नगर वासियों ने कैंडल मार्च निकाला। जो मराठा के हनुमान मंदिर से प्रारंभ होगा शहीद बालन सिंह तिराहे से मेन मार्केट होते हुए कबरई थाने तक पहुंचा। भ्रष्टाचार के कारण अनाथ हुऐ व्यापारी के परिवार को 1 वर्ष पूरे होने के बाद भी न्याय सुरक्षा एवं आर्थिक मदद ना मिलने तथा मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी ना होने का गहरा आक्रोश व्यक्त किया गया।
यह भी पढ़े
आपको पता है आपकी प्रेमिका आपसे कितना प्यार करती है. यहां जानें
पैसा ही पैसा होगा, जीरो से शुरू करो और लाखो कमाओ, सभी टिप्स एंड ट्रिक के लिए जुड़े