आवास के लिए दर-दर भटक रही विकलांग वृद्ध महिला,जिम्मेदारों ने साधी चुप्पी।
रूरीकला, Mahoba News। कुलपहाड़ तहसील क्षेत्र के पनवाड़ी विकासखंड अंतर्गत रूरीकला गांव की रहने वाली गुमान बाई वृद्ध महिला जो विकलांग है तथा उसके साथ उसका विकलांग बेटा भी रहता है। जो आवास के लिए दर-दर भटक रहे हैं। लेकिन जिम्मेदारों ने चुप्पी साध रखी है यह कहना भी गलत नहीं होगा कि साहब ने ठान रखी है कि इनको आवास योजना का लाभ ना मिल पाए, रूरीकला गांव की रहने वाली गुमान बाई और उसका बेटा जो दोनों विकलांग हैं तथा आवास के लिए दर-दर भटक रहे हैं इनकी कोई नहीं सुन रहा आखिर क्या वजह है। जो यह लंबे समय से दर-दर भटक रहे हैं तथा इनको आवास योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा। महिला का कहना है कि मेरे पास ना ही कोई पक्का मकान है और ना ही कोई बाहन फिर भी मुझे नहीं मिल रहा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ,वृद्ध विकलांग महिला बताती है कि मेरे पास कई लोग आए उन लोगों का कहना था कि जब तक आप ₹20000 नहीं देंगे तब तक आपका आवास नही आएगा।
मां बेटों को नहीं मिला सरकारी आवास योजना का लाभ,दोनों विकलांग।
आवास के लिए दर-दर भटकने को मजबूर हैं मां बेटे।
आखिर क्यों नहीं दिया जा रहा है इन्हें आवास योजना का लाभ।
प्रधानमंत्री आवास योजना को पनवाड़ी विकासखंड में लगाए जा रहा पलीत
यह भी पढ़े
- आपको पता है आपकी प्रेमिका आपसे कितना प्यार करती है. यहां जानें
- पैसा ही पैसा होगा, जीरो से शुरू करो और लाखो कमाओ, सभी टिप्स एंड ट्रिक के लिए जुड़े