Mahoba News || DM MAHOBA ने डोर टू डोर कूड़ा संग्रह गाड़ी का शुभारम्भ किया
महोबा। आज दिन बुधवार को महोबा जिले के DM ने घर घर जा कर कूड़ा संग्रह करने के लिए गाड़ियो को हरी झंडी दिखाकर शुभारम्भ किया।
बहुत समय से बंद पड़ी कूड़ा संग्रह करने वाली गाड़ियों को आज डीएम महोबा सतेन्द्र कुमार की पहल से फिर से शुरू कर दिया। जिसकी हरी झंडी दिखाकर शुभारम्भ किया गया। महोबा के डीएम ने बताया कि कूड़ा संग्रह करने वाली गाड़ियों का टेंडर खत्म होने के कारण काफी दिनों से कूड़ा गाड़ी का कार्य बंद था। जिसको नगर पालिका महोबा के सहयोग से पुनः चालू किया गया है।
स्वस्थ महोबा स्वच्छ महोबा की पहल को आगे बढ़ाते हुए महोबा मैं आज बुधवार से कार्य साल चालू कर दिया गया। इस मौके पर नगर पालिका के चेयरमैन, महोबा के डीएम आदि मौजूद रहे।
नगर पालिका के सौरभ पाण्डेय जी की तरफ से बताया गया कि जल्द ही कुछ नंबर चालू कर दिए जाएंगे ताकि किसी भी तरीके की शिकायत या परेशानी के लिए लोग हम को अवगत करा सकें।
उन्होंने बताया कि इसकी फीस प्रत्येक घर से ₹60 ली जाएगी जिससे यह सुचारू रूप से चल सके।